Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_न्यूज: इनरव्हील क्लब ऑफ शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ की टीम ने संभाली बागडोर, क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी संपन्न

बुधवार, 31 जुलाई 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। समाजसेवा के क्षेत्र में वैसे तो अनेक संस्थाएं कार्य कर रही हैं लेकिन महिला प्रधान इन संस्थाओं की टॉप फाइव रैंकिंग में अभी सर्वाधिक अग्रणी इनरव्हील क्लब ऑफ शिवपुरी प्राइड डिस्ट्रिक्ट 305 दिखाई दे रही है। अल्प समय में इनरव्हील क्लब ऑफ शिवपुरी प्राइड ने असाधारण कार्य किए हैं। जिनका जिक्र क्लब की इंस्टालेशन सेरेमनी 30 जुलाई को होटल सोन चिरैया में किया गया। जिसमें क्लब के नवीन प्रेसिडेंट डॉ सुनीता गौड़ ने निवर्तमान अध्यक्ष भारती जैन से पदभार ग्रहण किया। साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने भी अपना दायित्व ग्रहण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत की अध्यक्ष नेहा यादव थीं। वर्ष 2024-25 के लिए नवीन कार्यकारिणी में अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव इंजीनियर रूबी जैन, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, आईएसओ बबिता गुप्ता, सीसी संध्या अग्रवाल ने पदभार संभाला। उन्हें नेहा यादव ने पिन लगाकर दायित्व सौंपे। कार्यक्रम में वर्ष भर जिन लोगों ने विभिन्न गतिविधियों में लगातार सहयोग किया उन्हें सम्मानित किया गया। इनमें बाल शिक्षा निकेतन की संचालक बिंदु छिब्बर, पार्लर प्रशिक्षण में सहयोग के लिए नेता प्रतिपक्ष शशि शर्मा, रेडियम लगाने में सहयोग सहित अन्य कई लोगों को पुरस्कृत किया। साथ ही मीडिया साथी मामा का धमाका के एडिटर चीफ विपिन शुक्ला, पत्रकार संजीव बांझल, संजीव शर्मा को पुरस्कृत किया। 
शहर की क्रीम इस क्लब में अच्छा लगा आपके बीच आकर: नेहा
पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक रहे स्वर्गीय रामसिंह दादा के विधायक पुत्र महेंद्र यादव की होनहार सुपुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव ने कहा की क्लब की उपलब्धियां सराहनीय हैं। प्योर्टी के लिए क्लब ने अनेक कार्य किए। जानकर अच्छा लगा। खाद का निर्माण, गायों को रेडियम लगाना ये कार्य अनूठे हैं। कागज के बैग बनाना ऐसे कार्य हैं जिनसे समाज का भला होगा। उन्होंने जिला पंचायत से सरकारी स्तर पर जुड़कर ऐसे कामों में भागीदारी पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीण आजीविका की अधिकारी कामना चतुर्वेदी के साथ समन्वय के साथ काम करने का अनुरोध किया। खास बात ये रही की क्लब की नवीन अध्यक्ष डॉ सुनीता ने अपने पावर का उपयोग करते हुए नेहा यादव को पिन लगाई और क्लब की सदस्य घोषित किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन विजया राजे चौहान एवम प्रिया अरोरा ने किया। 
आइए बताते हैं क्यों खास हैं ये क्लब
इस क्लब ने ज्यादातर वो कार्य किए जिनके लिए महिलाओं से उम्मीद कम की जाती हैं लेकिन क्लब के सदस्यों ने इस बात को पीछे छोड़ते हुए जैविक खाद अमृत मंथन नाम से तैयार किया। ट्रेजरार दीप्ती त्रिवेदी ने बताया की इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड द्वारा पूरे वर्ष  विभिन्न मंदिरों से फूलमालाएं एकत्रित कीं, उनमें से प्लास्टिक की थैलियां अलग करके एक बड़े गड्डे में खाद बनाने हेतु इकठ्ठी करके गड्ढा बन्द कर दिया और जैविक खाद तैयार की। बाद में जब सफलता मिली तो उसे अमृत मंथन नाम दिया। पुष्पहार संग्रहण में क्लब की अध्यक्ष भारती जैन का योगदान रहा। 
सड़क पर गौ वंश, गले में रेडियम पट्टी बांधी 
गायों की सुरक्षा और वाहन दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गायों के गले में रेडियम बैंड अथवा सींग पर रेडियम पट्टी बांधी ताकि रात के समय गायों और वाहन सवार लोगों को दुर्घटना से बचाया जा सके।
अनुकरणीय कार्य, 50 स्कूल बैग दान किए
शासकीय एकीकृत विद्यालय नोहरी कलां में 50 विद्यार्थियों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। बीती रात इन्हे स्कूल प्राचार्य को भेंट किया। इसके अलावा भी अनेक अनूठे कार्य वर्ष भर किए गए और आने वाले सत्र में भी नवाचार के साथ डॉ सुनीता गौड की टीम करेगी एसी उम्मीद हैं।
ये हैं इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की नवीन सदस्य
1 सरिता अग्रवाल 
2 डॉ मेघा प्रभाकर 
3 संध्या अग्रवाल 
4 राधिका शर्मा
5 डॉ ऋतु चतुर्वेदी 
6 डॉ उर्वशी राजपूत।
इन्हे मिली सराहना
कार्यक्रम की होस्ट वर्ष 2023-24 की प्रेसिडेंट भारती जैन, सेकेट्री बविता गुप्ता, ट्रेजरार दीप्ती त्रिवेदी, आईएसओ संध्या अग्रवाल, सीसी कुसुम ओझा को लगातार अच्छे कार्य करने पर कार्यक्रम में सराहना मिली। 
ये रहे मोजूद
इस दौरान क्लब की समस्त सदस्य मोजूद रहीं। जिनमें डॉ अनीता वर्मा, भारती जैन, बबिता गुप्ता, चेतना गुप्ता, दीपा वैश्य, दीप्ति त्रिवेदी, डॉ दीपमाला चौरसिया, कुसुम ओझा, मीना गोयल,नम्रता गौतम, रेनू जैन,साधना मंगल,संध्या अग्रवाल, सरिता गोयल, शीला अग्रवाल, सोनिया सांखला और स्वाति वर्मा शामिल हैं। जबकि रोटरी क्लब के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, सचिव शैलेश विरमानी आदि मोजूद थे।












 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129