नवीन भारतीय कानूनों के तहत समाहित किये गये कुछ महत्वपूर्ण प्रावधान इस प्रकार हैः-
01. संज्ञेय अपराध की प्रारंभिक जांच 14 दिनों में होगी पूर्ण।
02. पुलिस को 90 दिनों के भीतर फरियादी को देनी होगी प्रकरण से सबंधित जानकारी।
03. इलेक्ट्रोनिक कम्युनिकेशन के माध्यम से हो सकेगी एफ.आई.आर। साथ ही बयान भी इलेक्ट्रोनक माध्यम से दर्ज किये जा सकेंगे।
04. लैंगिक अपराध में महिला पुलिस ही लिखेगी रिपोर्ट एवं विडियों रिकॉर्डिंग से भी हो सकेंगे पीडित महिला के बयान।
05. 18 वर्ष से कम आयु की युवती के साथ सामूहिक बलात्कार करने वालों को मत्युदंड का प्रावधान।
06. 7 वर्ष या उससे अधिक कारावास के अपराध में घटना स्थल की जांच फोरेसिंक विशेषज्ञ के द्वारा होगी।
07. पहली बार दंड को सुधारात्मक रूप में सामुदायिक सेवा का प्रावधान किया गया।
नवीन भारतीय कानून के बारे में आम-जन को जागरुक करने हेतु यातायात जागरुकता रथ को शिवपुरी पुलिस द्वारा शहर एवं जिले के अलग अलग स्थानों पर भ्रणण कराकर जागरुक किया जा रहा है। "पुलिस शिवपुरी द्वारा जनहित मे जारी"।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें