शिवपुरी। सेवा के सिद्धांतों पर चलकर वर्ष 2024-25 के लिए नवगठित लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के नव नियुक्त अध्यक्ष लायन सौरभ सांखला ने अपनी टीम सचिव लायन कृष्णमोहन गोयल (बंटी) व कोषाध्यक्ष विवेक अग्रवाल के साथ मिलकर प्रभु और जनसेवा करते हुए अपने नवीन सेवा कार्यकाल की शुरूआत की। इस दौरान उपस्थित लायंस क्लब के अन्य साथीगण लायन संजीव जैन, प्रवीण जैन, सुनील जैन, पवन जैन नरवर, महेश गुप्ता, रविंद्र गोयल, पारस जैन व मातृशक्ति सहयोगकर्ता सिम्मी जैन वर्षा जैन, नीतू गुप्ता, निशा गुप्ता, प्रगति जैन, मीना जैन, कविता गुप्ता, ऋतु गोयल, सोनाली सांखला एवम अन्य सदस्य मौजूद रहे सभी ने मिलकर सर्वप्रथम स्थानीय हनुमान मंदिर माधवचौक पर लायंस क्लब शिवपुरी साउथ के द्वारा एकत्रित होकर प्रभुजनों को भोजन प्रसादी हनुमान मंदिर सेवा समिति के सहयोग से वितरण की इसके साथ ही इस अनुकरणीय सेवा के लिए सेवाभावी हनुमान मंदिर सेवा समिति संस्था का सम्मान किया गया।
इसके अलावा सेवा कार्यकाल की शुरूआत करते हुए गौशाला पहुंचकर गौसेवा भी की गई यहां गायों को हरा चारा खिलाया गया और सभी ने मिलकर इस गौसेवा व प्रभुजन सेवा में अपना अभिन्न योगदान दिया। इस दौरान की गई सेवा गतिविधियों के कार्यक्रम संयोजक
लायन रामकुमार राधा अग्रवाल व लायन सतीश मंजू अग्रवाल रहे जिनके द्वारा भी बिस्किट एवम आम का वितरण निराश्रितजनों में किया गया साथ ही लायंस क्लब शिवपुरी साउथ परिवार के द्वारा बूंदी का वितरण भी किया गया।
संयोजक बन सेवा कार्य में सहयोग करने के लिए मोमेंटो द्वारा टीम के प्रति आभार संस्था सचिव कृष्णमोहन गोयल (बंटी)के द्वारा व्यक्त किया गया।











.webp)
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें