शिवपुरी, 6 जुलाई 2024। परिवहन आयुक्त एवं कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में संचालित स्कूल बसों का निरीक्षण अभियान शुरू किया गया।अभियान के दौरान आज शनिवार को जिला परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के दल द्वारा आज शिवपुरी शहर के हैप्पी डेज स्कूल एव पब्लिक स्कूल में जाकर 13 बसों को चेक किया गया तथा दो बसों का 4 हजार का चालान भी किया गया। आरटीओ रंजना कुशवाह एवम ट्रैफिक प्रभारी धनंजय शर्मा ने टीम के साथ कारवाई को अंजाम दिया। ये कारवाई आगे भी जारी रहेगी।
इस निरीक्षण अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। बसों की तकनीकी स्थिति, सुरक्षा उपकरणों की उपलब्धता और ड्राइवरों के लाइसेंस का परीक्षण भी किया गया। निरीक्षण के दौरान बसों की ब्रेक, टायर, लाइटिंग सिस्टम और इमरजेंसी एग्जिट की स्थिति का बारीकी से परीक्षण किया गया। साथ ही, फर्स्ट ऐड किट और अग्निशामक यंत्रों की उपलब्धता को भी सुनिश्चित किया गया। ड्राइवरों के लिए यातायात नियमों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के बारे में जानकारी दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें