Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: एक बार फिर जीवन दाता बने द ग्रेट सिंधिया तो याद आया द ग्रेट सिंधिया का साल 2011 का रेस्क्यू जब हेलीकॉप्टर से बचाए थे 11, इस बार उफनती सिंध नदी के भड़ोता पुल पार करते फसे 11 ग्रामीण को निकलवाया, 3 को रात तो सुबह 8 लोगों को जिला प्रशासन ने रेस्क्यू कर बचाया

शुक्रवार, 16 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। तहसील कोलारस के भड़ौता ग्राम में 15 अगस्त 2024 को  उफनती सिंध नदी का पुल पार करते समय कुल 11 लोग फस गए थे। इनमें एक महिला भी शामिल थी। एसडीएम कोलारस अनूप श्रीवास्तव के अनुसार पुल के दोनों और चेतावनी और निषेध होने के बाबजूद भी ये लोग पुल पार कर रहे थे। जिससे परेशानी में पड़ गए। गनीमत रही की तत्काल सूचना पर टीम मौके पर रेस्क्यू करके इनमें से रात में ही 1 महिला और 2 पुरुष को बचाव अभियान चलाकर सुरक्षित निकाल लाई, जबकि शेष रहे 8 लोगो को आज दिनांक 16 अगस्त को सुबह 6:30 के क़रीब सुरक्षित निकाल लिया गया। इनमें 5 वयस्क और 3 नाबालिग बच्चे हैं।
इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत सिंधिया को मिली तो  तुरंत बचाव के निर्देश दिए। हालांकि पानी का बहाव इतना तेज था कि एसडीआरएफ की टीम वहां तक नहीं पहुंच सकती थी। ऐसे में बहाव की गति धीमी होने का इंतजार किया जा रहा था। साथ ही दूसरी रणनीति यह थी कि पानी कम नहीं होने पर हेलिकॉप्टर से फंसे हुए लोगों का रेस्क्यू किया जाएगा। इसके साथ ही नदी में एक चरवाहा भी अपनी मवेशी के साथ फंस गया था। सुबह में सभी लोगों का सफल रेस्क्यू किया गया है।
इनकी जान थी आफत में, अब राहत
जिन लोगों का रेस्क्यू किया गया उनमें ग्राम भड़ौता के अजीत पुत्र राजेश केवट , करण पुत्र कल्याण केवट, के.पी. पुत्र पंचम गुर्जर ग्राम देहरदा गणेश के पवन पुत्र बलवीर दांगी, रवि पुत्र जगदीश दांगी और खनियाधाना के नासिर पुत्र अब्दुल हलीम, विवेक पुत्र प्रेम खटीक और साहिल पुत्र शाहरुख़ खान शामिल हैं। सभी सुरक्षित हैं।
कलेक्टर रवींद्र और एसपी अमन ने कहा दूर रहिए पानी से
जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार के साथ एसपी अमन सिंह ने जिले के लोगों से अपील की हैं की वे उफनती सिंध नदी ही नहीं बल्कि किसी भी रपटे, पुल, पुलिया पर पानी देखकर ही क्रोस करें, अगर जरा भी पानी ऊपर से बहता दिखे तो रुककर या तो इंतजार करें या वापिस सकुशल घर या गंतव्य पर वापिस आ जाए लेकिन जान आफत में न डालें। 
सबसे पहले 2011 में फसे थे गोरा टीला पर 11 लोग, द ग्रेट सिंधिया ने करवाया था लिफ्ट
आपको बता दें की कोलारस बदरवास के कई इलाकों से होकर सिंध नदी बहती हैं। अब यहां पूर्व विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के प्रयासों से गोरा टीला,भड़ोता पर ब्रिज बनाए जा रहे हैं लेकिन इसके पहले भी आज की तरह हालात ये रहे की कई नामी गिरामी विधायक कोलारस से रहे। दादा रामसिंह, देवेंद्र जैन, ओमप्रकाश खटीक आदि विधायक रहे लेकिन भड़ोता, गोरा टीला ही नहीं बल्कि कुछ और पुलों के रपटे पर ब्रिज नहीं बनाए गए। जिससे सिंध उफनते ही न सिर्फ कई महीने रास्ते बंद हो जाते हैं या फिर लोग फस जाते हैं। इसी के नतीजे में साल 2010 - 2011 में गोरा टीला के दो रपटों के बीच भी 11 लोग फस गए थे। ये ऊंचे टीले पर फसे थे लेकिन नदी उतरने की कोई स्थिति स्पस्ट नहीं थी। तब तत्कालीन कलेक्टर आरके जैन ने  प्रयास शुरू किए लेकिन सफलता तब मिली जब सांसद और केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आर्मी के हेलिकॉप्टर का इलाहाबाद से इंतजाम किया। तब ये हेलीकॉप्टर से सुरक्षित निकाले गए। इस बार फिर 11 लोग फसे। 











कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129