(देखिए LIVE वीडियो)
2 बाइक पर सवार 2 पुरुष और 1 महिला पानी में बह गई। उफनती नदी को पार करने के प्रयास में जान आफत में डाल दी, गनीमत ये रही की उन्हें तैरना आता था जिससे जान बाल बाल बच गई।
कोलारस में जलभराव वाले कुछ स्थानों पर फसे लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू टीम मौके पर मौजूद
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि भड़ौता में तीन लोग फंसे थे जिन्हे सुरक्षित निकाल लिया गया है। वही नदी के दूसरी ओर टापू पर आठ लोग फंसे हैं। उन्हें सुरक्षितनिकालने के लिए मौके पर प्रशासन पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौजूद है। टापू की ऊंचाई भी अधिक होने के कारण पानी वहा तक नहीं पहुंचा है और सभी लोग सुरक्षित हैं।देहरदा गणेश गांव में भी जलभराव में फसे सात लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसके अलावा ग्राम बड़ोखर में तालाब का जलस्तर बढ़ने से बेस्टबीयर खुलने से कोई जनहानि न हो इसके लिए टीम मौके पर मौजूद है। खरई ग्राम में भी गांव से थोड़ी दूर नदी के पास एक व्यक्ति फसा है उसे रेस्क्यू टीम द्वारा निकाला जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें