शिवपुरी। दिल तो बच्चा हैं जी..शायद किसी ने सच ही कहा हैं की बच्चे तो बच्चे ही होते हैं। एक दूसरे को देखकर उनका मन वही चीज लेने को करने लगता हैं जो दूसरे बच्चे के पास होती हैं। ऐसा ही हुआ जब इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने अपने दायित्व ग्रहण समारोह के अवसर पर ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले आदिवासी स्कूल एकीकृत शाला शा मा वि नोहरी कलां में इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने क्लब के दायित्व ग्रहण समारोह में 30 जुलाई को 50 बच्चों को स्कूल बैग प्रदान किए। जब ये बैग स्कूल के बच्चों को वितरित किए तो कुछ बच्चे छूट गए जिनको ये बैग अच्छे तो लगे लेकिन थे ही नहीं तो मिलते कैसे। तब ये बात स्कूल प्रबंधन ने इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की सदस्यों के सामने रखी। जिस पर क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता गौड़ ने अपनी टीम से बातचीत की और फिर विद्यालय में जाकर 30 स्कूल बैग और प्रदान किए गए। साथ ही आदिवासी बच्चों के साथ भजन गाए, चित्रकला की, पहाड़े सुने तथा बिस्किट वितरित किए जिससे सभी बच्चों में उमंग और उत्साह दिखा। बच्चों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई उन्हें प्रोत्साहन मिला तथा बच्चों ने अधिक से अधिक संख्या में शाला में आने का संकल्प लिया।
देंगे पुरस्कार
देंगे पुरस्कार
क्लब के सदस्यों ने विश्वास दिलाया कि पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को क्लब की ओर से पारितोषिक वितरण कियाजाएगा। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव रूबी जैन, संध्या अग्रवाल, कुसुम ओझा, अल्पा सांखला उपस्थित थीं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें