Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका_बड़ी_खबर: केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी ने '6 लेन आगरा - ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' को दी अनुमति

शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। प्रधानमंत्री श्री @narendramodi के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री मंडल ने आज कैबिनेट में ग्वालियर को एक ऐतिहासिक सौगात दे दी हैं। केंद्रीय मंत्री श्रीमन्त महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के अनुरोध पर केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गड़करी जी ने '6 लेन आगरा - ग्वालियर नेशनल हाई स्पीड कॉरिडोर' की अनुमति देकर ग्वालियर वासियों की वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा किया है। पिछले चार वर्षों से श्रीमंत सिंधिया जी का भी यही सपना था कि ग्वालियर को विश्वस्तरीय सड़क अधोसंरचना दें जो इसे नए अवसरों से जोड़े, आज 6 लेन कॉरिडोर की अनुमति से उनका यह सपना पूर्ण हुआ है।  
श्रीमन्तसिंधिया जी ने विश्वास व्यक्त किया है कि रु 500 करोड़ के ग्वालियर हवाईअड्डे, रु 500 करोड़ के नवीन रेलवे स्टेशन (निर्माणधीन) और रु 1600 करोड़ के एलिवेटेड रोड (निर्माणधीन) के साथ ही यह कॉरिडोर भी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में एक नए ग्वालियर का निर्माण करेगा और शहर के विकास के लिए नए द्वार खोलेगा।
इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री जी और केंद्रीय मंत्री श्री गडकरी जी का धन्यवाद साथ ही सभी क्षेत्रवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं।
हमारा  ग्वालियर, बदलता ग्वालियर
Jyotiraditya M Scindia 
Fans of Jyotiraditya Madhavrao Scindia 
 #BJP4MP
 #BJYM4MP
#BJP4Shivpuri
#vijay_sharma
#vijay_sharma_mitr_mandal
विजय शर्मा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य
 मध्यप्रदेश भारतीय जनता पार्टी
कल ग्वालियर आयेंगे सिंधिया
केंद्रीय मंत्री सिंधिया 3, 4 अगस्त को ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान अनेक निर्माणाधीन योजना को प्रगति देखेंगे।



साथ ही रविवार को जनसंपर्क करेंगे।












कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129