शिवपुरी। मध्य प्रदेश शासकीय शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दुबे व प्रदेश उपाध्यक्ष इरशाद हिंदुस्तानी एवं जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी ने संयुक्त रूप से बताया कि शिवपुरी जिले में 12 वर्ष एवं 24 वर्ष की क्रमोन्नति का लाभ केवल कुछ ही शिक्षकों को दिया गया है। अधिकांश शिक्षकों को संकुल प्राचार्य की गैर जिम्मेदारी के कारण आज दिनांक तक क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिल सका है।जिला अध्यक्ष पवन अवस्थी एवं कीरत सिंह लोधी ने बताया कि जिलाधीश के निर्देशानुसार दिनांक 16 जुलाई को आयोजित परामर्श दात्री की बैठक में समस्त कर्मचारी संगठन ने क्रमोन्नति से वंचित शिक्षकों को तत्काल क्रमोन्नति का लाभ दिए जाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई थी। इसके बावजूद लगभग एक माह बीत जाने के बाद भी आज तक शिक्षकों की क्रमोन्नति के आदेश जारी नहीं हुए हैं। इसके कारण शिक्षकों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शासकीय शिक्षक संगठन ने जिला शिक्षा अधिकारी से शीघ्र शिक्षकों के क्रमोन्नति आदेश जारी करने की मांग की है। अन्यथा संगठन ज्ञापन एवं आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।


%20(1).webp)








सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें