
#धमाका_खबर_का_असर: आखिर खबर लगते ही मिल गया मासूम बालक का पता, सकुशल पहुंचा अपने घर
Shivpuri शिवपुरी। नगर के न्यू ब्लॉक इलाके में आज दोपहर एक मासूम बालक घर से बिछड़ गया था। मनीष दूध डेयरी पर उससे पूछताछ की तो वह अपना नाम, पता नहीं बता पाया। जैसे ही इस बात की खबर धमाका को लगी तो तुरंत कोतवाली टी आई रोहित दुबे को सूचित किया। जिससे पुलिस सक्रिय हुई। लेकिन इसी बीच धमाका ने जैसे ही हजारों पाठकों तक खबर प्रेषित की तत्काल पता लगा की उक्त बालक नगर पालिका के इंजीनियर रामवीर शर्मा जी का हैं। खुद रामवीर को खबर मिली तो वे बालक को ले आए। उन्होंने बताया की बाहर से आए उनके छोटे भाई के साथ बालक किसी तरह घर से निकल गया था और रास्ता भटक गया। उन्होंने धमाका का धन्यवाद किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें