Shivpuri शिवपुरी। आज भुजरियां पर्व हैं शहर में भी मनाया जाता हैं। इस बार भुजरियां तालाब के स्थान पर गणेश कुंड में भुजरियां सिराने पर बातचीत हुई थी। इसी
तरह शहर के बाणगंगा पर भी शाम को मेला लगेगा। लोग भक्तों को निशुल्क प्रसाद वितरण करते हैं। लेकिन बाणगंगा इलाके में अंदर कुंडों के पास और बाहर बेहद गंदगी हैं। लोगों ने धमाका के पास आंखों देखा हाल भेजकर नपा से सफाई करवाने की अपील
की हैं। सुनिए क्या बोले मौके पर मोजूद लोग। उनका कहना हैं नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को फोन लगाया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सीएमओ का मोबाइल बंद मिला और अन्य अधिकारी सुनवाई नहीं करते।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें