Shivpuri शिवपुरी। कई लोग भगवान से नाराज हो जाते हैं लेकिन वे दर्शन छोड़ देते हैं लेकिन एक आरोपी जिसने वार्ड 1 की छोटी नोहरी स्थित हनुमान मंदिर से हनुमानजी का चांदी बड़ा मुकुट, 6 चांदी के छोटे मुकुट, 1 हार चांदी का, पाव के कड़े चांदी के, देवी मां की सोने की नथ चांदी का हार आदि चुराया फिर एसपी अमन सिंह की कोतवाली टीम ने दबोचा तो उसने टी आई रोहित से जो कहा वह हैरान करने वाला हैं। उसने बताया की उसका भगवान से पंगा चल रहा हैं इसीलिए गांव के मंदिरों में ही चोरी करता हूं। किसी के घर में नहीं। बाद में कोर्ट से उसे जेल भेज दिया गया। माल भी बरामद हो गया।
दो पार्षदों ने किया पुलिस टीम का स्वागत
बता दें की वॉर्ड 1 छोटी नोहरी में हनुमान जी के मंदिर से कुछ दिन पहले चोरी हो गई थी कोतवाली पुलिस ने ततपरता से चोर को पकड़ कर मंदिर का सामान जप्त कर लिया है। नोहरी वासियों के साथ पार्षद अमरदीप शर्मा, पार्षद तारा राठौर द्वारा आज कोतवाली टी आई रोहित दुबे एवम उनकी टीम का स्वागत किया गया।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें