युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट
करैरा। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड के द्वारा जिले मे अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा, अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराव की धरपकड, के तहत जीरो टालरेन्स अपनाने के निर्देश दिये गये उक्त निर्देश के पालन मे अति0 पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं करैरा एस.डी.ओ.पी. शिवनारायण मुकाती के मार्गदर्शन में थाना करैरा पुलिस द्वारा कल दिनांक 11.08.2024 को इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि दो व्यक्ति बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाईकिल से अबैध रुप से निर्मित किये जाने वाले विना लायसेन्सी आग्रेय शस्त्र (राउण्ड) और आग्रेय शस्त्र को बनाने वाली सामाग्री बोरी मे रख कर पिछोर रोड की तरफ से मोटर साइकिल से करैरा की ओर किसी अबैध हथियार को विक्रय किये जाने के उद्देश्य से जा रहे हैं, मुखविर की सूचना की तस्दीक हेतु करैरा पुलिस ने बडोरा तिराहा पर पहुच कर कुछ समय रुकने के बाद रात्री 08.30 बजे मुखविर द्वारा बताई गई हुलिया के दो व्यक्ति बिना नम्बर की अपाचे मोटरसाइकिल की सीट पर बीच मे एक बोरी रखे आते दिखे जिन्हें हाथ का इसारा देकर रोका तोमोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटर साइकिल तेजी से भगाई जिसे फोर्स की मदद से रोका तो मोटर साइकिल चालक अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया ,मोटर साइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति को पकडा उसकी गोदी में बोरी रखी थी,उक्त व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम सतेन्द्र पुत्र खेमचन्द्र लोधी उम्र 20 साल निवासी ग्राम कमालपुरा थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताया एवम् भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछा तो उसने उसका नाम अनिल पुत्र रामनिवास लोधी उम्र 21 साल निवासी भितरगवा थाना पिछोर जिला शिवपुरी का होना बताय़ा गया आरोपी के कब्जे से रखी बोरी को खोल कर देखा तो बोरी के अन्दर से दो 315 बोर के देशी कट्टा , दो 315 बोर की देशी अधिया एवम् चार 315 बोर के जिन्दा राउण्ड जब उससे अग्रेय शस्त्र बनाने वाली सामाग्री के संबंध मे बैध लायसेन्स चाहा गया तो उसके पास कोई लायसेन्स नही होना पाया गया आरोपीगणो को यह कृत्य अपराध धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से फरार आरोपी एव गिरफ्तार आरोपी सतेन्द्र लोधी के विरुध्द धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 585/24 पंजीबद्ध किया गया है आरोपी से अबैध शस्त्र के सप्लायरो के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।अबैध हथियार बनाने का सामान बरामद
एक 315 बोर का देशी कट्टा कुल लम्बाई 27 एमएम नाल की लम्बाई 13.5 से.मी. नाल लोहे की बाडी पीतल कीमती करीबन 2000 रुपये एक 315 वोर की देशी अधिया कुल लम्बाई 85 से.मी. कीमती करीबन 4000 रुपये एक 315 वोर का देशी अधिया कुल लम्बाई 45 से.मी. कीमती करीवन 4000 रुपये एक 315 वोर का देशी वडी वैरिल का कट्टा 40 से.मी. कीमती करीवन 4000 रुपये चार 315 वोर के जिन्दा राउण्ड जिसके पैदा पर 09 एमएम केएफ अग्रेजी मे लिखा है कीमती 400 रुपये एक टीव्ही एस अपाचे विना नम्बर की मोटर कीमती 01,20,000 रुपये दो वाँक जो लकडी के स्टेण्ड मे कसा है कीमती करीबन 2000 रुपये
एक बाथ पंखा किंगली वाला कीमती करीबन 2000 रुपये कट्टे की नाल वनाने वाली लोहे की स्टेरिंग पाईप छोटी -06 बडी-04 कीमती 4000 रुपये
स्परिंग कट्टे के अन्जर लगाऩे वाले छोटी –बडी 24 कीमती 1500 रुपये कट्टे की नाल अन्दर छेद करने वाली लोहे की 35 रोड कीमती करीवन 2000 रुपये
रेती छोटी बडी छ: नग कीमती 200 रुपये
सडसी एक लोहे की कीमती 200 रुपये
फनर 10 नग लोहे की कीमती 500 रुपये
एक लोहे का गट्टा कीमती 500 रुपये
प्लास्टिक जैसी धातु की बनी चोकोर 10 प्लेट कीमती 1000 रुपये
एक लोहे की चौकोर प्लेट कीमती 200 रिपये
पीतल के गैस वैल्डिंग वाले चार रोड कीमती 200 रुपये
लोहे की बनी 10 सिम्मी औजार कीमती 1000 रुपये
कुल कीमत -01,49,700 रुपये
इनकी रही भूमिका
करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई , सउनि संजय भगत , आर. मत्स्येन्द्र सिहं , आर. हरेन्द्र गुर्जर ,आर . सुरेन्द्र रावत , आर . राधेश्याम सिहं जादौन , आर चालक रामअवतार सिहं की भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें