ये लिखवाई थी रिपोर्ट
गिरीश गुमा पुत्र श्री द्वारिका प्रसाद गुमा उम्र 54 साल किसी कालोनी पोहरी ने हमराह गिर्राज गुता के उपस्थित थाना आकर मौखिक रिपोर्ट किया कि करीबन 13 दिन पहले अपने लड़के युग अग्रवाल का इलाज बनाने मय परिवार के मकान का ताला लगाकर दिल्ली गया था। घर की देखभाल के
लिये मैंने गिर्राज गुप्ता को बोला था। दिनांक 16.08.24 को गिर्राज का फोन आया और बताया कि आपके मकान के दरवाजे का ताला टूटा है। सूचना पर आज दिनाक 17.08.24 को अपने घर पोहरी
आया और देखा कि मकान के बाहर मेन गेट का ताला टूटा हुआ था अंदर कमरे का सामान विखरा पड़ा था सामान को चेक किया तो अलमारी में रखे 20 हजार रूपये नगद जिसमें 500 के नोट थे, 01 लेडीज घडी, एक मोबाइल रेडमी का पुराना जो बंद पड़ा है। चांदी की पायल एव सिद्ध दो पाटी की अगूठी दो हपफूल सोने के पुरानी इस्तेमाली बजनी करधोनी 04 तोला, कान के टोप्स सोने के छोटे 06 जोडी, कान के टोप्त सोने के बड़े एक जोडी, सोने की अंगूठी 07 लेडीस व जेन्स, छोटे वाले गले के सेट 03. एक मंगल सूत्र नहीं मिला दिनाक 15-16.08.24 की दरम्यानी रात को कोई अन्यत घोर ताला तोड कर घर में घुस कर चोरी कर ले गया है। चोरी गए सामान की कीमत नगदी सहित करीब 01 लाख 90 हजार रूपये होगी चोरी गये सामान को सामने आने पर मैं व मेरी पत्नी पहचान लगे सो रिपोर्ट करता हूं, कार्यवाही की जाये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें