शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड ने तीज का त्यौहार बड़े ही उमंग और हर्षोल्लास से मनाया। क्लब की समस्त सदस्यों ने हरे रंग के परिधान पहने,कार्यक्रम की संयोजक विजया राजे चौहान,अल्पा सांखला और अंशु गोयल ने समस्त सखियों का हल्दी कुमकुम लगाकर स्वागत किया और सभी को उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का प्रारंभ हाऊजी गेम से हुआ तत्पश्चात दो प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं पहली प्रतियोगिता में अल्पा सांखला प्रथम ,नीलम जैन द्वितीय ,प्रिया अरोड़ा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । दूसरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चेतना गुप्ता,द्वितीय शीला अग्रवाल जबकि तृतीय स्थान पर नीलम जैन रहीं ।
सभी सदस्यों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लिया ।इसी के साथ जुलाई माह में इनरव्हील क्लब के सदस्य डॉ.मेघा प्रभाकर,दीप्ति त्रिवेदी,स्वाति वर्मा और साधना मंगल का जन्मदिन केक काट कर मनाया, अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़ एवम् सचिव रूबी जैन की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाओं के साथ उपहार भेंट किया गया।इस कार्यक्रम में डॉ अनीता वर्मा,अल्पा सांखला,अंशु गोयल,बबिता गुप्ता,भारती जैन,चेतना गुप्ता,दीप्ति त्रिवेदी,दीपा वैश्य,कुसुम ओझा,मोना ढींगरा,नम्रता गौतम,नीलम जैन ,प्रिया अरोड़ा,राधिका शर्मा,साधना मंगल,संध्या विकास अग्रवाल,सरिता अग्रवाल ,शीला अग्रवाल स्वाति वर्मा और विजया राजे चौहान उपस्थित रहीं ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें