शिवपुरी। शहर के प्राचीन कैला माता मन्दिर पर सनातन धर्म मंडल एवं कैला माता जागरण समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा छठवें दिन बाल योगी पं. श्री बासुदेव नंदिनी भार्गव ने गोवर्धनोधरण की अद्भुत लीला का वर्णन किया। जब इंद्र ने ब्रजमंडल पर कोप किया तो सब भगवान श्री कृष्णा की शरण में चले आए। और भगवान ने उनकी रक्षा की। मानो इंद्र अर्थात हमारी इंद्रियों की प्रबल आसक्ति और विषय की किसी को भी भव समुद्र में डूबा देती है इससे उबरने का बस एक ही उपाय है भगवान की शरण ले लेना। जो ठाकुर जी की शरण में आ जाता है उसे कुछ नही करना पड़ता भगवान उसका सारा भार स्वयं उठा लेते हैं। इसके बाद भगवान की दिव्य रास लीला का वर्णन श्रवण कराया एवं संध्या में सभी भक्तजनों ने बड़ी धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण एवं रुक्मिणी जी के विवाहोत्सव का आनंद लिया।


%20(1).webp)









सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें