Shivpuri शिवपुरी। प्रकृति के अनेक अनूठे और अचराजकारी झील, झरने, इमारत, ऐतिहासिक स्थल, सिंधिया रियासतकालीन धरोहरों को समेटे शिवपुरी की जिस "माधव लेक" को हम जानते हैं, दरअसल वह एक समय "स्वेज नहर का मार्गदर्शक नावों का इन्टर लोक गेट" हुआ करता था। इतिहास के जानकार शिवपुरी के गूगल अशोक मोहिते ने ये जानकारी दी। हालाकि ये धरोहर आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। हमारी इन धरोहरों को बनाए रखना भी तो प्रगति और विकास है। उन्होंने कहा कि पर्यटन संवर्धन समिति इस और ध्यान दें, हम भी साथ हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें