Shivpuri शिवपुरी। प्रकृति के अनेक अनूठे और अचराजकारी झील, झरने, इमारत, ऐतिहासिक स्थल, सिंधिया रियासतकालीन धरोहरों को समेटे शिवपुरी की जिस "माधव लेक" को हम जानते हैं, दरअसल वह एक समय "स्वेज नहर का मार्गदर्शक नावों का इन्टर लोक गेट" हुआ करता था। इतिहास के जानकार शिवपुरी के गूगल अशोक मोहिते ने ये जानकारी दी। हालाकि ये धरोहर आज अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रही है। हमारी इन धरोहरों को बनाए रखना भी तो प्रगति और विकास है। उन्होंने कहा कि पर्यटन संवर्धन समिति इस और ध्यान दें, हम भी साथ हैं।











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें