शिवपुरी। शक्ति शाली महिला संगठन द्वारा शिवपुरी जिले के शिवपुरी विकास खंड के बड़ोदी एवम मदक पुरा क्षेत्र मे 2 सेकड़ा परिवार में बच्चो को मोबाइल देखने से रोकने के लिए निम्न सुझाव यहां दिए गए हैं: सबसे पहले संस्था के बाल संरक्षण के नोडल अधिकारी ललित ओझा द्वारा समुदाय में उपयोगी जानकारी देकर बच्चो में मोबाइल की लत को कम करने में अपना योगदान दिया उन्होंने कहा की।
1. सीमित समय: बच्चों के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करने का एक निश्चित समय निर्धारित करें।
2. सुरक्षित ऐप्स: बच्चों के लिए सुरक्षित ऐप्स डाउनलोड करें, जैसे कि शैक्षिक ऐप्स या गेम्स।
3. मोबाइल फ्री जोन: घर में मोबाइल फ्री जोन बनाएं, जैसे कि भोजन कक्ष या बेडरूम।
4. वैकल्पिक गतिविधियां: बच्चों के लिए वैकल्पिक गतिविधियां प्रदान करें, जैसे कि खेलना, पढ़ना, या ड्राइंग करना।
5. मोबाइल की सुरक्षा: बच्चों को मोबाइल की सुरक्षा के बारे में शिक्षित करें, जैसे कि अनजान लिंक्स पर क्लिक न करना या अज्ञात लोगों से बात न करना।
6. पासवर्ड का इस्तेमाल: मोबाइल को पासवर्ड से सुरक्षित बनाएं, ताकि बच्चे इसका इस्तेमाल न कर सकें।
7. मोबाइल की निगरानी: बच्चों के मोबाइल की निगरानी करें, ताकि आप जान सकें कि वे क्या देख रहे हैं।
8. शिक्षा: बच्चों को मोबाइल के इस्तेमाल के बारे में शिक्षित करें, जैसे कि इसके फायदे और नुकसान।
9. स्वस्थ आदतें: बच्चों को स्वस्थ आदतें सिखाएं, जैसे कि मोबाइल से दूर रहना और शारीरिक गतिविधियों में भाग लेना।
10. उदाहरण: बच्चों के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें, जैसे कि स्वयं मोबाइल का कम इस्तेमाल करना। इन बातो को अगर परिवार के लोग अमल में। लाते हैं तो बच्चो को मोबाइल देखने की लत को धीरे धीरे कम किया जा सकता है। इस अवसर पर आगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के साथ शक्ति शाली महिला संगठन की टीम ने सक्रीय सहयोग प्रदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें