शिवपुरी, 31 अगस्त 2024। पीएमश्री शा. श्रीमंत माधव राव सिंधिया महाविद्यालय शिवपुरी के सेमीनार हाल में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना आर्थिक एवं सांख्यिकीय विभाग शिवपुरी के द्वारा महर्षि अरविंद जी की जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया। जन अभियान परिषद द्वारा पूरे प्रदेश में 15 अगस्त से महर्षि अरविंद की जयंती के अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन किया जा रहा हैं। शिवपुरी में आयोजित व्याख्यानमाला में मुख्य अतिथि के रुप में रोहित दुबे प्रांत संगठन मंत्री अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेन्द्र कुमार प्राचार्य श्रीमंत माधवराव सिंधिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी द्वारा की गयी। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय जनभागीदारी के अध्यक्ष अमित भार्गव, मुख्य वक्ता के रूप में महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष जनभागीदारी समिति व जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य अजय खेमरिया उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका में डॉ. रीना शर्मा जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रहीं। कार्यक्रम की रुपरेखा एवं स्वागत भाषण जिला समन्वयक डॉ रीना शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गयी। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री रोहित दुबे द्वारा बताया गया कि महर्षि अरविंद के जीवन दर्शन को हर भारतीय को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। हमें अपनी पुरातन संस्कृति एवं विरासत को बचाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को आगे आकर कार्य करना होगा।
मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए अजय खेमरिया ने महर्षि अरविन्द की जीवन पर प्रकाश डालते हुए हम भारतीय बने विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला एवं स्वाधीन भारत में भी हम सभी को अंतर्मन से भारतीय बनने की आवश्यकता है एवं पुरानी विरासत पर हमें गर्व होना चाहिए एवं उसे सहज कर बनाए रखना, यह हर भारतीय नागरिक की जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री द्वारा 15 अगस्त को दिलाए गए 05 संकल्प याद दिलाए। भारत को 2047 को विकसित देश की श्रेणी में पहुंचाने की जिम्मेदारी सबको उठानी होगी।
अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य महेंद्र कुमार ने कहा कि हमें नयी पीढ़ी को दिशा देने की जरूरत है। समाज को अधिकार और कर्तव्य का मह्त्व बताना होगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों का आभार प्रदर्शन जन अभियान परिषद के विकासखण्ड समन्वयक शिशुपाल सिंह जादौन ने किया तथा कार्यक्रम का संचालन महेश सिंह परिहार द्वारा किया गया। एवं वंदे मातरम गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, एमएसडब्ल्यू और बीएसडब्ल्यू के छात्र छात्राओं , मेंटर्स, स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि सहित मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद से जुड़े हुए लगभग 200 लोगों ने सहभागिता की। इस अवसर पर जिले के विकासखण्ड समन्वयक गण देवी शंकर शर्मा, रामकुमार तिवारी, उपेन्द्र दुबे, अभिलाषा शर्मा, रेखा श्रीवास्तव ,राधा शर्मा , कंप्यूटर ऑपरेटर भव्य ज्योति शर्मा , कार्यालय सहायक सतीश कुशवाह ,नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि, परामर्शदाताओं सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक व मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम के विद्यार्थी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें