अन्य प्रदेश से कम मिलते अवकाश
बैंक कर्मचारियों ने यह भी बताया था कि अन्य प्रदेशों की तुलना में मध्यप्रदेश में त्योहारों पर बैंक कर्मचारियों को कम अवकाश मिलते हैं। वर्ष 2024 में अन्य राज्यों के बैंक एवं वित्तीय संस्थानों में 25-25 अवकाश घोषित किए गए हैं, जबकि मध्य प्रदेश सरकार ने 14 अवकाश ही घोषित किए हैं।
जताया सीएम के प्रति आभार
छुट्टी की मांग मंजूर करने पर 'यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस मध्यप्रदेश' के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
लगातार 2 दिन और लगातार 3 दिन रहेगी छुट्टी
19 अगस्त सोमवार को राखी की छुट्टी रहेगी। इससे पहले रविवार होने से अवकाश रहेगा। ऐसे में 18 और 19 अगस्त को लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं 26 अगस्त सोमवार को जन्माष्टमी की छुट्टी रहेगी। इसके ठीक पहले चौथा शनिवार और फिर रविवार होने से बैंक में छुट्टी रहेगी। इस तरह 24, 25 और 26 अगस्त को लगातार तीन दिन बैंक नहीं खुलेंगे। बता दें कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक में छुट्टी रहती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें