शिवपुरी, 3 अगस्त 2024। शिवपुरी जिले में वर्षा से कई क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। तहसील पोहरी में हुई भारी वर्षा से कई जगह सड़क बह गई। जिससे आवागमन प्रभावित हुआ हैं। कोई अनहोनी न हो इसके चलते कलेक्टर रवींद्र कुमार ने पोहरी के एसडीएम को इलाके के भ्रमण के निर्देश दिए। जिसके बाद आज
वर्षा प्रभावित क्षेत्रों का सोमवार को संयुक्त भ्रमण एसडीएम पोहरी मोतीलाल अहिरवार और एसडीओपी सुजीत भदौरिया ने किया।अधिकारियों ने तहसील पोहरी के ग्राम अमतला का निरीक्षण कर पुलिया के पास अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की। यह अतिक्रमण होने से सड़क पर पानी भराव हो रहा था और आवागमन नही हो पा रहा था। उन्होंने ग्राम बिलौआ में पानी के बहाव में बही आरसीसी सड़क का भी निरीक्षण किया। सड़क को पीडब्ल्यूडी द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। उन्होंने ग्राम बमरा पहुंचकर गुढ़ा के मध्य नाले के पास स्थित पानी में बही सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीओ पीडब्ल्यूडी को सड़क दुरुस्त करने के निर्देश दिये।





%20(1).webp)






सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें