Shivpuri शिवपुरी। जिले भर में ख्यातिनांम शिवपुरी पब्लिक स्कूल, शिवपुरी में हर साल की तरह इस साल भी अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर जी और प्राचार्य कीर्ति गाला के स्वागत और सरस्वती पूजन से हुई।
इस अवसर पर विद्यालय की 18 सदस्यीय स्टूडेंट्स काउंसिल का गठन किया गया। इस अवसर पर सभी सदस्यों को badges पहनाकर अलंकृत भी किया गया। विद्यालय की हेड गर्ल के रूप में कक्षा बारहवीं की सुश्री साक्षी गौर और हैडबॉय के रूप में कक्षा बारहवीं के ही सार्थक शर्मा का चयन किया गया। जिन्होंने धन्यवाद भाषण के साथ सभी के प्रति आभार प्रस्तुत किया और साथ ही साथ अपने-अपने ध्वज के साथ खड़े सदन के अर्धव्रताकार घेरे में खड़े सदन के कप्तान के साथ deputy head girl (जिया सोनी ) और deputy head boy (गौरव सिंह ) और भी अन्य सदस्य कक्षा 1 से 12 तक के कक्षा प्रतिनिधि, खेल, मैगजीन, स्पोर्ट्स आदि के कप्तानों को badges प्रदान किए गए। और इन सभी को प्राचार्य द्वारा शपथ दिलाई गई, समारोह का समापन स्कूल के संचालक अशोक ठाकुर जी और प्राचार्य कीर्ति गाला के उत्साहवर्धक भाषण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ।









%20(1).webp)

सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें