Shivpuri शिवपुरी। नगर की सड़कों की हालत तो खराब है ही, विश्वास न हो तो इस वीडियो में देख लीजिए जिसे हम दिखाते नहीं लेकिन बिजली के एक पोल के खतरनाक हालत में जा पहुंचने के चलते जब पोल दिखाया तो गड्ढे ही गड्ढे वाली सड़क केमरे में कैद हो गई।बता दें की लुहारपुरा पुलिया और गुरुद्वारे के बीच ये बिजली का पोल लगा हुआ हैं जिसका निचला भाग पूरी तरह नीचे से गल चुका हैं। जरा आंधी या तेज हवा आई तो ये पोल खतरे का सबब बन सकता हैं। लोगों ने बताया की उन्होंने कई बार बिजली कंपनी को शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें