भोपाल। MP के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के पिता पूनमचंद यादव का 100 वर्ष की आयु में बीमारी के चलते मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को उज्जैन आए केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया ने अस्पताल जाकर उनका हाल-चाल जाना था। रविवार को सीएम भी अपने पिता के पास पहुंचे थे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव CM हाउस से स्टेट हेंगर से उज्जैन पहुंचे। मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने शोक जताया है। उन्होंने X पर लिखा, 'बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।'

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें