Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : "शहंशाह स्टाइल में प्रभारी मंत्री प्रदुमन तोमर ने रात 2 बजे जिला अस्पताल में की छापामारी", गंदगी मिली बेशुमार तो अपने हाथों से की सफाई, out सोर्स ठेकेदार सिग्मा इंफोटेक पर दर्ज कराई एफआईआर, अल सुबह 5 बजे जा पहुंचे पोहरी अस्पताल, देखिये video

गुरुवार, 26 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी /पोहरी। अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज दिनांक 26 सितम्बर 2024 को प्रातः 5 बजे स्वास्थ्य केंद्र पोहरी काऔचक निरीक्षण कर प्रशासन को चौका दिया एवं सामने आई अनियमितता परसख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। 
जिला चिकित्सालय शिवपुरी का भी देर रात 2 बजे औचक निरीक्षण किया
इसके पूर्व उन्होंने जिला चिकित्सालय शिवपुरी का भी देर रात 2 बजे औचक निरीक्षण किया था। जिससे हड़कंप के हालात निर्मित हो गए।
बता दें कि प्रभारी मंत्री तोमर शिवपुरी में देर रात इंटर हुए ओर सीधे जिला अस्पताल ओचक निरीक्षण करने जा पहुंचे। खबर पाकर जिला कलेक्टर ऱवीन्द्र कुमार चौधरी, एसडीएम उमेश कौरव, एडिशनल एसपी संजीव मुले, सिविल सर्जन बीएल यादव, तहसीलदार सिदार्थ भूषण आदि जा पहुंचे। मंत्री जी जिला अस्पताल में गंदगी देख नाराज हो गए। उन्होंने जानकारी ली कि सफाई व्यवस्था कौन देखता है,
ज़ब एक निजी कम्पनी पर ठेका होने कि जानकारी मिली तो मंत्री जी ने तत्काल सफाई
एजेंसी पर एफआईआर दर्ज करवा डाली।
इतना ही नहीं परिसर और वार्ड में गंदगी देखकर मंत्री जी इतने नाराज दिखे कि गुस्से में अपने हाथों वाइपर उठाकर सफाई करने लगे।
रात 2 बजे अचानक जा पहुंचे अस्पताल 
मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर देर रात 2 बजे अचानक शिवपुरी जिला अस्पताल पहुंचे। उनके साथ उनके गार्ड के अलावा कोई भी नहीं था। अस्पताल पहुंचने पर उन्होंने वार्डों में घूमना शुरू कर दिया। सबसे पहले वे मेडिकल वार्ड में पहुंचे यहां उन्हें गंदगी मिली, वार्ड के शौचालय की शीट जाम मिली। सर्जिकल वार्ड से लेकर आईसीयू वार्ड में भी उन्होंने गंदगी देखी। इससे मंत्री विफर गए। उन्होंने रात में ही सफाई एजेंसी पर एफआईआर करवाई।
आउटसोर्स कंपनी हैं सफाई वाली, प्रकरण हुआ दर्ज
ऊर्जा मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ज़ब जिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे तो निरीक्षण करते हुए वहां मरीजों से चर्चा की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जाना। जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का जायजा लिया और मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन को अस्पताल की व्यवस्थाओं में और सुधार के निर्देश दिए। जिला चिकित्सालय आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए। सभी चिकित्सक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे और मरीजों के साथ सही व्यवहार रखें। यह निर्देश दिए। शिवपुरी के मेडिकल वार्ड एवं शिशुरोग वार्ड में निरीक्षण के दौरान जब शौचालय में गंदगी देखी। तो सिविल सर्जन से इस संबंध में चर्चा की निर्देश दिए कि साफ सफाई व्यवस्था के लिए जिन सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है उनके द्वारा सही ढंग से काम किया जाए अन्यथा उन्हें काम पर न रखा जाए। इस तरह की गंदगी से संक्रमण की भी संभावना रहती है। अस्पताल में साफ सफाई पर विशेष ध्यान होना चाहिए। बता दें कि जिला चिकित्सालय में सफाई का ठेका आउटसोर्स कंपनी को दिया गया है जिसमें मै. सिग्मा इन्फोटेक L5 एमपी नगर भोपाल की आउटसोर्स कंपनी द्वारा काम किया जा रहा है परंतु संबंधित द्वारा जिला चिकित्सालय में साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया गया है। इस प्रकार की लापरवाही पर आउटसोर्स कंपनी में मै सिग्मा इन्फोटेक के विरुद्ध धारा 271 272 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
सिग्मा इंफोटेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज 
कोतवाली पुलिस ने जिला अस्पताल की सफाई ठेका कंपनी सिग्मा इंफोटेक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और कॉपी मंत्री को लाकर दी। 
प्याऊ पर गंदगी देख बोले, क्या यहां हम पानी पी सकते हैं?
निरीक्षण कर रहे मंत्री जी परिसर स्थित प्याऊ पर पहुंचे यहां भी गंदगी थी। इस पर मंत्री ने कहा कि- यहां से कौन पानी पी सकता है। उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम उमेश कौरव को प्याऊ की व्यवस्था दुरुस्त करवाने को कहा। 
बिना चालक ख़डी थी एम्बुलेंस 
 परिसर में खड़ी एम्बुलेंस पर ड्राइवर मौजूद नहीं होने नाराजगी जाहिर की। कहा कि इमरजेंसी में मरीज लेकर जाना हो तो क्या पहले ड्राइवर को खोजना होगा। 
पुलिसकर्मी चौकी पर नहीं मिला मौजूद 
 अस्पताल की पुलिस चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं होने पर एडिशनल एसपी संजीव मूले को यहां हर टाइम एक पुलिसकर्मी की तैनाती करने की बात कही। वहीं अस्पताल में गार्ड के यूनिफॉर्म में नहीं होने पर भी मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अगर आप ड्रेस में नहीं होंगे तो आपको कौन पहचानेगा। 
कलेक्टर साहब पटरी पर लाइये व्यवस्था 
 ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल के गेट पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी से जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था को पटरी पर लाने की बात कहते हुए चले गए।
मंत्री करीब 2 घंटे जिला अस्पताल में रुके। सुबह 4 बजे प्रभारी मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर जिला अस्पताल से रवाना हुए तो सीधे पोहरी अस्पताल जा पहुंचे। 
रेन बसेरा ओर बिजली सब स्टेशन भी गए 
औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे प्रभारी मंत्री जिला चिकित्सालय के साथ साथ विद्युत सबस्टेशन और रैन बसेरा भी पहुंचे थे। उन्होंने शिवपुरी रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और रैन बसेरा में अन्य सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश एसडीएम शिवपुरी को दिए हैं। इसके अलावा प्रभारी मंत्री अपने रात्रि विजिट के दौरान विद्युत सब स्टेशन का निरीक्षण करने भी पहुंचे। उन्होंने 132 केवी सबस्टेशन का निरीक्षण किया और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों से चर्चा की और निर्देश भी दिए हैं कि विद्युत संबंधी शिकायत नहीं मिलना चाहिए। लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले यही हमारा उद्देश्य है।
@Jyotiraditya_M_Scindia 
@Pradhuman_Singh_Tomar










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129