शिवपुरी सायबर सेल टीम ने गुम मोबाइल किये बरामद
सायबर सेल द्वारा लोगों के खोये हुये 100 मोबाइल कीमती करीबन 20 लाख के बरामद कर मोबाइल मालिकों को सुपुर्द करवाये। दिनांक 20.09.2024 को
शिवपुरी सायबर सेल ने जिले मे लोगों के खोये हुये मोबाइलों को प्राप्त करने मे बड़ी सफलता हांसिल की। शिवपुरी सायबर सेल द्वारा शिवपुरी जिले के आमजन के
100 मोबाइल कीमती करीबन 20 लाख रुपये के बरामद किये हैं जिन्हें आज पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी
में आमजन को सुपुर्द किया। शिवपुरी सायबर सेल द्वारा लोगों के प्राप्त आवेदनों पर खोये हुये मोबाइलों को बापस प्राप्त करने हेतु सतत प्रयास किये जा रहे हैं ।
जिससे लोगों के खोये हुये मोबोइल उन्हें वापस मिल सकें । शिवपुरी पुलिस के सतत प्रयासों से 100 खोये हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त करने मे सफलता हांसिल की है । लोगों द्वारा सूचना दी गई थी की
उनके मोबाइल अलग-अलग जगहों पर अलग अलग समय अंतराल मे गुम/गिर गये हैं, पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुये एवं सायबर टीम की मदद लेते हुये राज्य के
विभिन्न जिलों एवं अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, पंजाब एवं दिल्ली से खोए हुये मोबाइलों को वापस प्राप्त कर मोबाइल मालिकों को बापस
मिल पाये हैं, जिनकी कीमत करीबन 20 लाख रुपये है । आमजन मे इस बात की खुशी है कि उनके खोये हुए मोबाइल भी मिल सकते हैं और पुलिस द्वारा खोए/गुम हुए मोबाइलों की बरामदी हेतु सतत प्रयास कीये जा रहे हैं ।
उक्त कार्यवाही मे सायबर सेल प्रभारी उनि धर्मेन्द्र सिंह जाट, सउनि अजय पाल, प्रआर. विकास सिंह चौहान, आर. जलज
रावत, आर दामोदर परिहार, आर. मानवेन्द्र गुर्जेर की सराहनीय भूमिका रही है ।
सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें