Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : जिले में टेक्स चोरी का खुला खेल, 240 कट्टे मूंगफली दाना 120 क्विंटल करैरा से शोलापुर महाराष्ट्र के लिए अवैध परिवहन करते जब्त किया ट्रक, केस दर्ज, कलेक्टर रवीद्र कुमार के मार्गदर्शन में sdm शिवपुरी उमेश कौरव ने तीन दिन में दूसरी बड़ी कार्रवाई अंजाम दी

शनिवार, 21 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में टेक्स की किस कदर चोरी हो रही है इसकी नजीर शिवपुरी कलेक्टर रवीद्र कुमार के मार्गदर्शन में sdm शिवपुरी उमेश कौरव द्वारा बीते तीन दिन से की जा रही ताबड़तोड़ कार्रवाई को देखकर मिल रही है। दो दिन पहले शिवपुरी की बड़ोदी स्थित अशोक गुप्ता की फर्म के ट्रक को पकड़ा गया जिस पर gst चोरी का केस दर्ज किया गया तो आज दिनांक 20.09.2024 को औचक निरीक्षण के दौरान रात्रि 10.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग गुना रोड पर सेसई के पास ट्रक क्रमांक UP 93 BT 7305 की जांच की गयी। जिसमें 240 कट्टे मूंगफली दाना 120 क्विंटल करैरा से शोलापुर महाराष्ट्र के लिए अवैध परिवहन की जा रही थी। वाहन चालक से मंडी संबंधित अनुज्ञा पत्र एवं जी.एस.टी. टैक्स की रसीद मांगी गई। परन्तु वाहन चालक के पास उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ट्क को जप्त कर यातायात थाना शिवपुरी अभिरक्षा में रखवाया गया। साथ ही मंडी टैक्स चोरी का प्रकरण तैयार करवाया गया तथा जी.एस.टी. टैक्स की चोरी की कार्यवाही हेतु जी.एस.टी. के सहायक आयुक्त को सूचना दी गयी।
उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री उमेश कौरव के निर्देशन में मंडी इंसपेक्टर श्री अरविंद दुवे, श्री शंशिकांत महाजन, ज्ञानेन्द्र पाराशर, शिवम शर्मा द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग व जिला शिवपुरी (म.प्र.) की इस कार्रवाई से साफ हो गया कि sdm भले ही कृषि मंडी के भार साधक अधिकारी हैं लेकिन उन्हें अँधेरे में रखकर मंडी के जिम्मेदार गुल खिला रहे हैं। इतना ही नहीं आज जिस वाहन को पकड़ा वह करेरा से म्हाराष्ट्र जा रहा था इसका मतलब साफ है कि पूरे जिले कि कृषि उपज मंडी में टेक्स चोरी करवाकर मंडी के जिम्मेदार मोटी रकम ऐंठ रहे हैं और बदले में राजस्व कि बलि चढ़ रही है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129