उक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी शिवपुरी श्री उमेश कौरव के निर्देशन में मंडी इंसपेक्टर श्री अरविंद दुवे, श्री शंशिकांत महाजन, ज्ञानेन्द्र पाराशर, शिवम शर्मा द्वारा की गई। अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग व जिला शिवपुरी (म.प्र.) की इस कार्रवाई से साफ हो गया कि sdm भले ही कृषि मंडी के भार साधक अधिकारी हैं लेकिन उन्हें अँधेरे में रखकर मंडी के जिम्मेदार गुल खिला रहे हैं। इतना ही नहीं आज जिस वाहन को पकड़ा वह करेरा से म्हाराष्ट्र जा रहा था इसका मतलब साफ है कि पूरे जिले कि कृषि उपज मंडी में टेक्स चोरी करवाकर मंडी के जिम्मेदार मोटी रकम ऐंठ रहे हैं और बदले में राजस्व कि बलि चढ़ रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें