बड़े दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है की पत्रकार विपिन शुक्ला के साले साहब एवम नीलू शुक्ला, राजीव शर्मा के भाई, पत्रकार संजीव शर्मा (बंटू) पुत्र स्वर्गीय श्री बीआर शर्मा का सोमवार की रात हार्ट अटैक से निधन हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा मंगलवार 3 सितंबर को सुबह 9 बजे निज निवास 18 न्यू गोविंदपुरी, सचिन तेंदुलकर मार्ग से मुरार (ग्वालियर) मुक्तिधाम रवाना होगी।
शोकाकुल
श्रीमती श्यामा शर्मा (मां), एई बिजली कंपनी राजीव शर्मा, श्रीमती रचना शर्मा (भाई, भाभी), पत्रकार विपिन शुक्ला, नीलू शुक्ला (जीजाजी दीदी), श्रीमति राखी शर्मा (पत्नी), भानु शर्मा एकता शर्मा (भतीजा, बहु), भव्या सुमित उपाध्याय (भांजी, दामाद), शुद्धि शुक्ला (भांजी), शाश्वत शानू शर्मा (सुपुत्र), प्रिया शर्मा (भतीजी) एवम
समस्त परिवारजन.
मोबाइल 87709 11953

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें