
#धमाका न्यूज़ : अटल सागर मड़ीखेड़ा के डेम के आज सुबह दूसरी बार खुले 4 गेट
शिवपुरी। मौसम विभाग की ऊपर से जारी बारिश की चेतावनी के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा डेम के चार गेट बुधवार की सुबह बजे खोल दिए गए हैं. जिनसे 680 कुमेक्स पानी छोड़ा जा रहा हैं. डेम प्रभारी कार्य पालन यंत्री मनोहर बोराटे ने बताया की आज दि.11/09/2024 को अटल सागर बांध के वर्तमान जलस्तर, जल आवक दर, जलसंग्रहण क्षेत्र से प्राप्त सूंचना, मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी एवम अतिवर्षा की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए, निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु आज दिनाँक 11 सितम्बर को सुबह 9 बजे बांध के चार जल द्वार (Gate) खोले हैं जिससे 680 cumecs पानी की निकासी हो रही है जिसे बाँध के जल संग्रहण क्षेत्र मे वारिश के कारण जल आवक दर मे वृद्धि होने की दशा मे पानी की निकासी की बढ़ाई जा सकती है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें