शिवपुरी। जिले के सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या व विषयवार स्वीकृत पदों की तुलना में आवश्यकता से अधिक पदस्थ अतिशेष शिक्षकों को युक्तियुक्तकरण के माध्यम से आवश्यकता वाले स्कूलों में काउंसलिंग के जरिए पदस्थ करने की प्रक्रिया चल रही है। पिछले दिनों जहां प्राथमिक शिक्षकों का युक्तियुक्तकरण हुआ था वहीं अब उच्च श्रेणी शिक्षक व माध्यमिक अतिशेष शिक्षकों की विषयवार काउंसलिंग शुरू हो गई है। शहर के तात्याटोपे फिजीकल कॉलेज मेें रविवार व सोमवार को प्रथम चरण की काउंसलिंग पूर्ण की गई। इस पूरी प्रक्रिया के लिए लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक के रूप में जेडी कार्यालय ग्वालियर में पदस्थ सहायक संचालक हरिओम चतुर्वेदी मौजूद रहे तो वहीं जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौड़ भी पूरी प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश देते नजर आए। रविवार व सोमवार को 10 उच्च श्रेणी शिक्षक व 85 माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग की गई जिनमें हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान विषय के अतिशेष शिक्षक शामिल हुए। इस दौरान 5 उच्च श्रेणी शिक्षक व 62 माध्यमिक शिक्षकों ने काउंसलिंग में शामिल होकर रिक्त पदों पर विकल्प का चयन किया जबकि दोनों वर्ग में 8 शिक्षक अनुपस्थित रहे। इस पूरी प्रक्रिया को काउंसलिंग टीम में शामिल प्राचार्य मुकेश मेहता, एनके जैन, भूपेन्द्र शर्मा, संजय जैन, विनोद मुदगल, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी वत्सराज सिंह राठौड़, उच्च माध्यमिक शिक्षक माजिद अली, हेमंत जैमिनी, यादवेन्द्र चौधरी सहित स्थापना शाखा के संतोष कोष्ठा, पद्यांश भार्गव, अरुण फरेले ने संपादित कराई। इस दौरान विभिन्न विकासखण्डों के विकासखण्ड शिक्षाधिकारी व संकुल प्राचार्य भी मौजूद रहे।
किस विषय में कितने हुए शामिल
रविवार व सोमवार को आयोजित हुई काउंसलिंग के आंकड़ों पर गौर करें तो यूडीटी संवर्ग में हिन्दी विषय में एक अतिशेष शिक्षक सूची में था जिसकी आपत्ति मान्य की गई जबकि अंग्रेजी में एक में से एक, गणित में तीन में से एक शामिल हुआ जबकि एक गैरहाजिर रहा। वहीं एक की आपत्ति मान्य की गई। संस्कृत में दो में से दोनों शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए। वहीं सामाजिक विज्ञान में तीन में से एक गैरहाजिर व एक की आपत्ति मान्य हुई जबकि एक ने काउंसलिंग में शामिल होकर विकल्प चयन किया। इस तरह 10 यूडीटी में से 5 काउंसलिंग में शामिल हुए व 2 अनुपस्थित रहे एवं 3 की आपत्ति मान्य की गई। इसी तरह माध्यमिक शिक्षकों में हिन्दी विषय में 17 अतिशेष शिक्षकों में से 2 की आपत्ति मान्य की गई वह 15 काउंसलिंग में शामिल हुए। अंग्रेजी में एकमात्र शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुआ, वहीं गणित में 12 में से 4 की आपत्ति मान्य हुई। 8 काउंसलिंग में शामिल हुए। संस्कृत में 13 में से 11 शामिल हुए व 2 की आपत्ति
(फोटो: फिजीकल कॉलेज में अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग करते अधिकारी।)
मान्य हुई जबकि सामाजिक विज्ञान में 42 में से 9 की आपत्ति मान्य हुई, 27 ने काउंसलिंग में भाग लिया जबकि 6 अनुपस्थित रहे। इस तरह इस संवर्ग में 62 माध्यमिक शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए जबकि 6 गैरहाजिर रहे। अगले चरण में जीवविज्ञान विषय की काउंसलिंग होगी जिसकी अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है।
इनका कहना है
रविवार व सोमवार को अतिशेष यूडीटी व माध्यमिक शिक्षकों की काउंसलिंग आयोजित की गई जिसमें दोनों वर्ग में 67 शिक्षक काउंसलिंग में शामिल हुए व 8 अनुपस्थित रहे जबकि 20 की आपत्ति मान्य की गई।
समर सिंह राठौड़

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें