Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : बेंगलुरु पहुंचे केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारत में 6G टेक्नोलॉजी की स्थापना के लिए Bharat 6G Alliance के सदस्यों के साथ की बैठक, रोबोट राधा से की बात

शुक्रवार, 27 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
Delhi दिल्ली। केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों देश के अलग अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में तीन दिन के दौरे पर बेंगलोर पहुंचे। आइये आपको बताते हैं खास बातें।
रोबोट राधा से की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बातचीत। रोबोट ने हाथ जोड़कर किया "नमस्ते"
*6G को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने Bharat 6G Alliance के सदस्यों के साथ की बैठक, कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आज हम टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में "slow adopter" से "लीडर" बन रहे हैं
* भारत 6G Alliance ke 7 ग्रूप ने सिंधिया के सामने किया प्रेजेंटेशन
- सिंधिया ने बोला, "मुझे विश्वास है कि हम साथ मिलकर जल्दी ही भारत को 6G में लीडर बनाएंगे।"
- सिंधिया ने दी इंडस्ट्री को हिम्मत, बोला "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार और मेरा मंत्रालय हर कदम में आपके साथ है। हम जल्दी ही उच्च स्तरीय कनेक्टिविटी के माध्यम से विकसित भारत का लक्ष्य पूरा करेंगे।
26 सितंबर 2024। अपने तीन दिवसीय दौरे पर आज बेंगलुरु पहुंचे केंद्रीय संचार एवं उत्तर पूर्वी विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारत में 6G टेक्नोलॉजी की स्थापना के लिए Bharat 6G Alliance के सदस्यों के साथ बैठक की।
Alliance के 7 ग्रुप ने सिंधिया के सामने किया प्रेजेंटेशन
बता दें की करीब 5 घंटे तक चलने वाली इस बैठक में Alliance के 7 ग्रुप ने सिंधिया के सामने प्रेजेंटेशन कर 6G तकनीक से जुड़े हर पहलू पर सिंधिया को जानकारी दी। इन सात ग्रुप ने "Spectrum, Technology, Device Innovation and Technology, Use Cases, Green and Sustainability, Applications and Outreach." जैसे मुद्दों पर प्रेजेंटेशन कर 6G तकनीक को भारत में विकसित करने की बात की।
सिंधिया ने क्षेत्र को दी मजबूती, बोलें सरकार आपके साथ है
सिंधिया ने अपने संबोधन में क्षेत्र से जुड़े सभी निवेशकों को शक्ति देते हुए बताया कि "हमारी सरकार और मेरा दूरसंचार मंत्रालय आपके साथ है। 6G को हमें भारत में विकसित भी करना है और लॉन्च भी करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज हम टेक्नोलॉजी के "slow adopter" से आज "6G में लीडर" बनने की राह पर अग्रसर हैं। मुझे विश्वास है कि आप सभी की मेहनत से हम जल्दी ही भारत को वर्ल्ड लीडर बनाएंगे।"
मुख्यमंत्री सिद्दारमैया पर भी किया हमला
अपने बेंगलुरु प्रवास के दौरान सिंधिया ने राज्य में चल रहे मुद्दे पर भी बड़ा बयान दिया।
उन्होंने बोला कि *"जो कांग्रेस बात बात पर दलितों की बात
करती है वही कांग्रेस कर्नाटक में दलितों और वंचितों के साथ अन्याय कर रही है। मुख्यमंत्री जी को इस्तीफा देना चाहिए।"
एक दिन पहले मिले डाक विभाग कर्मचारियों से 
एक सुनहरा दिन, अपने डाक परिवार के साथ। आज, बेंगलुरु स्थित जनरल पोस्ट ऑफिस में कार्य कर रहे डाक विभाग के साथियों से मिलने और बातचीत करने का अवसर प्राप्त हुआ।
#DakSewaJanSewa
आज निवेशकों के बीच पहुंचे सिंधिया 
सिंधिया बेंगलुरु में आज निवेशकों से मिले, कहा, पूर्वोत्तर व्यापार और निवेश रोड शो को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, क्योंकि पूर्वोत्तर के हमारे 8 राज्यों में निवेश करने के लिए प्रख्यात निवेशकों की उत्सुकता क्षेत्र की अपार क्षमता को दर्शाती है।
भारत की आर्थिक महासत्ता की यात्रा में पूर्वोत्तर महत्वपूर्ण चालक होगा। अपने रणनीतिक स्थान के साथ, समृद्ध संस्कृति जो प्रत्येक राज्य को एक शांगरी ला बनाती है, दोनों मानव निर्मित और प्राकृतिक संसाधन, एक उभरता हुआ बुनियादी ढांचा, मेरे एनईआर राज्य भारत के विकास का प्रवेश द्वार बनने की अपनी यात्रा पर हैं।
#ViksitPurvottar #ViksitBharat 










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129