केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया ने दी बधाई केंद्रीय मंत्री द ग्रेट श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
ये शामिल हुई चल झांकियां
इच्छा पूर्ण शिव मंदिर द्वारा डायनासोर इंडिया तथा भारत माता शेर पर कृष्ण लीला मूशकराज ,श्याम मंदिर के साथ रक्तदान की झांकियां जनता के दर्शनार्थ बनाईं तो वही भैरव बाबा उत्सव समिति आर्य समाज रोड ने सर्वप्रथम भैरव बाबा का विमान मूशकराज पर गणेश, भगवान हनुमान जी भक्तों पर गुलाल की वर्षा करते हुए, भगवान कृष्ण को यशोदा मां डांटते हुए भगवान तिरुपति के साथ गणपति जी का सुंदर विमान तथा राधा रमन मंदिर पुरानी शिवपुरी की कृष्ण द्वाराकालिया मर्दन, बाणगंगा की झांकी व गणेश शोभा रथ यात्रा की झांकियां ने दर्शकों का मनमोहा मुकेश म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने अपनी कला की शानदार प्रस्तुति दी तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने योग का प्रदर्शन कर चुके शिवपुरी के मंगलम योग केंद्र के बच्चों ने मंच से योग के भी करतब दिखाए। मंच के सामने चारों ओर पैर रखने की जगह नहीं थी। दर्शक सुबह तक नृत्य प्रतियोगिता के साथ भगवान गणेश चल झांकियां बैंड प्रतियोगियोंतथा ढोल प्रतियोगिता का आनंद लेते रहे।
प्रभारी मंत्री ने की कार्यक्रम की सराहना
शिवपुरी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह में भक्ति भाव से हजारों लोगों ने भगवान श्री गणेश को विदाई दी एक से बढ़कर एक चल झांकिया ने दर्शकों का मनमोहा प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का शिवपुरी दौरा शाम 4:30बजे तक का ही था किंतु गणेश समारोह कीभव्यता को देखते हुए आगामी सभी कार्यक्रम निरस्त कर रात्रि तक रुक कर समारोह का आनंद उठाया तथा अपने उद्बोधन में सर्वधर्म कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए समिति का धन्यवाद अदा किया।मंत्री ने अपने उद्बोधन में समिति के समस्त पदाधिकारियों को 40 वर्षों से चल रहे इस कार्यक्रम को लेकर धन्यवाद दिया। मंच पर प्रभारी मंत्री के साथ जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ तथा सीईओ जिला पंचायत हिमांशु जैन उपस्थित रहे।
दो वर्गों में हुई नृत्य प्रतियोगिता
गणेश समारोह रात्रि 8 बजे से कस्टम गेट मंच पर गणेश पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। मंच पर दो वर्गों में नृत्य प्रतियोगिता समिति द्वारा रखी गई थी जिसमें सैकड़ो नृत्य प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का एक से बढ़कर एक परिचय दिया।
मोक्षी लीची जैन ने किया शानदार नृत्य
इसी बीच ज़ब व्यवसाई निखिल मंजू जैन की बेटी और मध्यानचल बैंक अधिकारी राजेश जैन की पोती मोक्षी लीची जैन ने शानदार राजस्थानी फॉक नृत्य किया. छोटी उम्र में कलश और कीलों पर उसका नृत्य देखकर कार्यक्रम के आयोजक ब्रज दुबे सहित दर्शक तालिया बजाते दिखाई दिए। (देखिये नृत्य )

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें