ग्वालियर। ग्वालियर ग्रामीण में विगत दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण किसानों के बाजरा, तिलहन आदि फसलों के नुकसान का सर्वे किया जायेगा। जननायक, हृदय सम्राट श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्रमांक 14 के वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं सिंधिया फ्रेंस क्लब ग्वालियर ग्रामीण इकाई के जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह गुर्जर के निवेदन पर ग्वालियर कलेक्टर को यह आदेश दिया। गुर्जर ने बताया कि ग्वालियर ग्रामीण में विगत दिनों से हो रहे भारी बारिश के कारण किसानों के बाजरा, तिलहन आदि फसलों के नुकसान होने की जानकारी आज श्रीमंत को दी तो तत्काल श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी ने ग्वालियर कलेक्टर को सभी किसानों की फसलों के सर्वे करने का आदेश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें