शिवपुरी। जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में शिक्षक दिवस पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि पूर्व उप प्राचार्य तथा जाने-माने शिक्षक विद्वान श्री एम एस द्विवेदी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्लन एवं माल्यार्पण के साथ तथा डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा राधाकृष्णन के विचारों से छात्रों और शिक्षकों को अवगत कराया
इस अवसर पर जिला उत्कर्ष विद्यालय के प्राचार्य तथा शिक्षकों ने श्री द्विवेदी का शाल श्रीफल तथा प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के श्री तरुण अग्रवाल सतीश शर्मा राजेश सिंघल अंकुर सिंघल एवं अन्य सदस्यों ने शिक्षकों तथा बच्चों का सम्मान किया साथ ही भारत विकास परिषद के श्री अग्रवाल ने समस्त शिक्षकों तथा बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने तथा नशा मुक्ति में अपना योगदान देने की शपथ ग्रहण कराई।
इसी प्रकार मानव वेलफेयर सोसायटी गांधी पार्क के संयोजक श्री राजेश ठाकुर, श्री राजीव भाटिया, श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री संतोष शिवहरी ,श्री योगेंद्र सिंह तोमर, श्री कमल गुप्ता, श्री राजेंद्र राठौड़ ,श्री रामेश्वर राठौड़, श्री सतीश शर्मा ,श्रीमती मीना भाटिया श्रीमती अल्पना ठाकुर आदि ने शिक्षा विभाग के शिक्षकों का का का माल्यार्पण शॉल तथा श्रीफल से सम्मान किया संस्था के प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव ने जिला उत्कृष्ट विद्यालय के समस्त शिक्षकों का शाल श्रीफल तथा माल्यार्पण से अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन कुमारी राशि शर्मा ,कुमारी लक्ष्मी उपाध्याय,श्रीमती स्वाति बांझल, श्रीमती संध्या शर्मा ने किया आभार प्रदर्शन विद्यालय के श्री दुर्गेश चौबे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें