शिवपुरी। नगर में मंगलवार की सुबह हुई स्कूली छात्र की मौत का राज फाश कर दिया गया है। एसपी अमन सिंह क़े अनुसार उसे कोचिंग वाले दोस्त ने मौत के घाट उतारा। जो कारण सामने आया उसे सुनकर हर कोई हैरान हो जायगा वह यह की दोनों दोस्तों क़े बीच आपस की बातचीत होती थी, ताने भी एक दूसरे को दोस्ती में लेते देते थे परिवार जनों को लेकर भी बातचीत होती थी इन बातों में ही कुछ बातें आरोपी नाबालिग को चुभ गईं और उसने अपने दोस्त को मौत के घाट उतारने की साजिश रच डाली। घटना स्थल का चुनाव किया पहले देखकर आया, फिर किसी से रूपये लेने के बहाने उसे अपने साथ ले गया। मृतक को जरा भी शक नहीं हुआ की उसकी हत्या कर दी जाएगी और घर से सबा सात बजे मृतक निकला, रास्ते में दोस्त मिला दोनों साथ चले तय प्लान के हिसाब से आरोपी रूपये लेने के बहाने उसे crpf के पास लेकर गया और बकॉल पुलिस उसकी हत्या कर दी।
(सुनिए sp से मीडिया की हुई बातचीत )
बाइक साथ ले गया cctv ने पकड़वाया
एसपी के अनुसार cctv खंगाले गए थे जिनमे अगले पिछले सभी प्रूफ मिले. घटना के बाद आरोपी स्कूटी ले गया था वह बरामद हुई. आरोपी को कोर्ट में पेश कर गुना सुधार गृह भेज दिया है.
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें