
#धमाका धर्म : "एम्बीशन कॉमर्स क्लासेस" में विराजे "एम्बीशन के राजा" की हुई शानदार विदाई, ढ़ोल, ताशों के साथ निकले सेकड़ों विद्याथियों ने किया विसर्जन
शिवपुरी। शहर के आदर्श नगर स्थित जिले की सफलतम परिणाम देती आ रही कोचिंग एम्बीशन कॉमर्स क्लासेस ambition commerce classes हर साल गणेश महोत्सव मनाती है हर साल शहर के सर्वश्रेष्ठ भगवान गणेश जी की प्रतिमा लाई जाकर स्थापित की जाती है सुबह शाम आरती की जाती है फिर धूमधाम से ऐसी विदाई दीं जाती है जिसे शहर के लोग देखते रह जाते है. इस बार भी भगवान गणेश जी की स्थापना की गईं थी। एम्बीशन का राजा नाम से हुई भगवान गणेश की स्थापना के बाद भक्ति का दौर शुरूहुआ जिसमें सभी विद्याथियों ने भागीदारी की। रविवार को एम्बीशन कॉमर्स क्लासेस केसंचालक विकुल कुमार जैन के निर्देशन में भगवान श्री जी को विसर्जन के लिए ढ़ोल ताशेडीजे आदि के साथ ले जाया गया. इस विदाई समारोह की शुरुआत आदर्श नगर से हुई जोमहाराणा प्रताप चौराहे से माधव चौक बस स्टेण्ड होता हुआ गणेश कुंड जाधव सागर पहुंचा यहाँ गणेश जी को विसर्जित किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें