शिवपुरी। जेसीआई सपताह 9 से 15 सितंबर तक मनाया जाएगा । जिसके चलते जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स द्वारा भी जेसीआइ वीक सेलिब्रेशन शुरू किया है जिसमें पहले दिन शहर में अपना घर वृद्ध आश्रम में जाकर सभी वृद्ध महिलाओं को खाद्य सामग्री टोस्ट बिस्किट और फल वितरित किए। साथ ही जेसीआई शिवपुरी रॉयल्स के सभी मेंबर्स ने अपनी सेवा दी । इसी के साथ दूसरे दिन शहर की प्रतिष्ठित स्कूल किड्स गार्डन में जाकर बच्चों की एग्जाम स्किल्स को ध्यान में रखते हुए ट्रेनिंग सेशन कराया जिसके लिए ग्वालियर मंडल 6 के जोन ट्रेनर जेसी अभिषेक त्रिपाठी जी आए और उन्होंने बेहतरीन ट्रेनिंग और एक्टिविटी के साथ बच्चों को काफी सारी चीज़ सीखने और उन्हें मोटिवेट किया और बच्चों के मन में पढ़ाई को लेकर होने वाले सभी दुविधाओं को दूर किया। अंत में संस्था के सचिव जैसी अंकित सक्सेना द्वारा किड्स गार्डन की प्रिंसिपल टीचर्स एवं सीनियर्स का आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में अध्यक्ष जेसी वैष्णवी पाराशर,सचिव जेसी अंकित सक्सेना संस्था की मेंटोर जेसी अनु मित्तल, पैट्रन जेसी किरण उप्पल, , जेसीआई वीक कोऑर्डिनेटर जेसी ग्रसा गुप्ता, जेसी सुभाषिनी आचार्य जेसी एड॰ दीपेश दूबे एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें