#Dhamaka big news: "Bunty Batham" who went to freshen up in the drain behind the old Shivpuri Hardol temple was attacked by a crocodile, his shoulder got caught in the jaws and his entire hand was eaten away, he saved his life by running away
शिवपुरी। नगर में मगरमच्छ ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया लेकिन उसके कंधे वाला हिस्सा मगर के जबडे में आया और मगर उसका पूरा हाथ चबा गया, जिसके बाद किसी तरह भागकर युवक नाले से बाहर आया जिसे लहूलुहान होने पर अस्पताल में आधीरात को भर्ती कराया है। (देखिए video )
जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी शिवपुरी इलाके स्थित हरदोल मंदिर के पीछे नाले में फ्रेश होने गए 35 वर्षीय युवक बंटी बाथम पर मगरमच्छ ने हमला कर उसे घायल कर दिया। मगर ने हमले में युवक के हाथ को मुँह में लेने का प्रयास किया और युवक का कंधा उसके जबडे में आया जिससे वह घायल हो गया। घटना सोमवार मंगलवार रात 12 बजे की है। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल बंटी ने बताया की वह फ्रेश होने गया था और प्रक्रिया सम्पन्न हो भी नहीं पाई थी की अचानक छह फिट लम्बा मगरमच्छ आया और अटैक कर दिया वह घबरा गया लेकिन अगले ही पल हिम्मत से काम लिया और जैसे तैसे नाले से भाग आया अगर जरा देर हो जाती तो उसका निवाला बन गया होता।
इस तरह की घटना नगर में पहली
बता दें की शहर भर के नालों में मगरमच्छ मौजूद हैं। कई बार गली मोहल्ले में दस्तक देते रहें हैं लेकिन किसी इंसान पर हमला पहलीबार सुनने मिला है।
विष्णु मंदिर नाले में हर शाम वोन पार्टी
बता दें की शहर के निष्का इलेक्ट्रोनिक्स शो रूम, विष्णु मंदिर रोड स्थित नाले में कई मगर मौजूद हैं जिनकी वीडियो अनेक बार वायरल हो चुकी। ये रात होते ही नाले में एक जगह एकत्रित हो जाते हैं और आसपास के होटल वाले जो वोन हड्डी ड़ालते हैं उसकी पार्टी मगर करते हैं लोग इनकी चमकती आँखें देखने जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें