Shivpuri शिवपुरी। नगर पालिका का अमला गुरुवार को रक्षक ही भक्षक की भूमिका में दिखाई दिया। मेडिकल कॉलेज के पीछे नपा के डंपर और हितेची मुरम खोदते मिले। ऐसा तब हुआ जब किसी ने जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी को सूचित किया कि मेडिकल कॉलेज के पीछे जमकर मुरम का अवैध खनन किया जा रहा हैं। इस सूचना पर एसडीएम उमेश कोरव को निर्देश मिले तो उन्होंने मौके पर तहसीलदार, कोतवाली पुलिस को भेजा। जिसने देखा तो वास्तव में मुरम की खुदाई चल रही थी। वो भी इस भूमि पर को नर्सिंग कॉलेज के लिए प्रस्तावित होकर आरक्षित हैं। बस फिर क्या था एसडीएम कोरव ने नपा सीएमओ और नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा को निर्देशित किया को उक्त भूमि पर नर्सिंग कॉलेज बनेगा इसलिए मुरम न खोदी जाए। जब मुरम की खुदाई किए जाने की जानकारी ली तो बताया गया की गणेश चतुर्थी के पांडाल में उक्त मुरम डाली जानी हैं जिसके लिए खुदाई की जा रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें