जानकारी के अनुसार गुरुवार को नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ मय जेसीबी और दलबल के सबसे पहले दो बत्ती चौराहा पहुंचे। यहां उन्होंने चौराहे के आसपास करीब 7 गुमटियों को हटवा दिया। यहां सांची पार्लर के संचालक ने 8 बाई 8 की स्वीकृत जगह के अलावा अन्य जगह पर अतिक्रमण कर चाय की गुमटी संचालित कर रखी थी, उसे भी हटवाया गया।
साथ ही दो बत्ती चौराहा क्षेत्र में एक शोरूम के संचालक ने अतिक्रमण कर बाउंडरी कर रखी थी। साथ ही एलएंडटी कंपनी वालों ने अतिक्रमण कर बड़ा जनरेटर रख रखा था। नगर पालिका ने दोनों को नोटिस थमाएं है। इसी क्रम में नगर पालिका की टीम ने फिजी कल क्षेत्र के सम्पमेल के पास अतिक्रमण कर रखी गईं गुमटियों को हटाया। साथ ही कुछ गुमटियों और हाथ ठेला को फिजिकल सम्पमेल के पास बनाये गए हॉकर्स जॉन में पहुंचाया। बता दें कि आज की कार्यवाही में कुछ दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
नाम गरीब, पीछे रसूखदार
शहर में गुमटी, स्टॉल रखकर अतिक्रमण करना फिर मौका देखकर पक्का निर्माण करना पुराना शगल है। इसके पीछे रसूखदार रहते हैं। हालांकि कुछ गरीब भी होते है लेकिन नपा उनको अतिक्रमण होते ही नहीं रोकती ये बात ठीक नहीं।
कस्टमगेट पर बड़ा ट्रक किसकी शह पर खड़ा हुआ लोग बोले हटवाइये
नगर में कस्टमगेट चौराहे पर एक फूड का बड़ा ट्रक कुछ महिने से खड़ा होने लगा लोग बोले रास्ता जाम होता है चौराहे का मोड़ भी है दुर्घटना हो सकती इसलिए इसे हटाया जाये।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें