शिवपुरी। शहर की मेला विष्णु मन्दिर रोड relince point के सामने पिछले 10 दिन से दूध डेयरी का बदबुदार पानी सड़क पर बह रहा है इस बदबुदार पानी के बीच गणेश विसर्जन, मिलादुनबी का धार्मिक जलुस निकला तो कल ही ब्राह्मण समाज की रैली इस जगह से निकली वहीं जैन समाज की महिलाएं सुबह सुबह रोज नंगे पैर मन्दिर दर्शन को जाती हैं, साथ ही एक हफ्ते बाद नवरात्रि पर्व आने वाला है परंतु किसी जिम्मेदार का इस ओर ध्यान नहीं है। पानीपत हैंडलूम वालो ने बताया की पिछले 7 दिन पूर्व 181 पर उन्होंने इसकी शिकायत की थी जिस पर नगर पालिका द्वारा 8 हजार का जुर्माना कर इतिश्री कर ली लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
अग्रवाल हार्डवयेर पर किया जुर्माना
अग्रवाल हार्डवयेर पर सड़क पर बिल्डिंग मटेरियल सड़क पर रखने और नाली चोक करने के लिए जुर्माना किया गया था लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।नगर पालिका द्वारा जुर्माना तो किया गया परंतु समाधान नहीं।










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें