Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका धर्म : जिले भर में भगवान गणपति जी की आराधना के साथ अचल झांकी की धूम, गणेश पांडालों में भक्तों की भीड़

शनिवार, 14 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। श्री गणेश महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के बैनरतले यह आयोजन अनंत चतुरदर्शी तक होंगे। भगवान गणेश की विदाई से पहले दो डीन स्टेज कार्यक्रम कस्टम गेट पर होंगे साथ ही आकर्षक चल झाकियां निकाली जाएंगी. इससे पहले शहर सहित अंचल भर में दो दिन बाद बारिश रुकते ही श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में चल रहे गणेश महोत्सव  की एक बार फिर से रौनक लौट आई है। जहां शहर के एक दर्जन से अधिक क्षेत्रों में विभिन्न झांकी समितियों द्वारा नयनाभिराम अचल झांकीयों का निर्माण कर दर्शनार्थ खोला जा रहा है। श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति  के अध्यक्ष तेजमल सांखला, संयोजक रामकृष्ण मित्तल, कार्यकारी अध्यक्ष मनीष जैन, महासचिव महेंद्र रावत,सचिव मुकेश आचार्य, सह सचिव वृज दुबे, राजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि गणेश  महोत्सव के तहत 10 सितम्बर से अचल झांकी लगना शुरू हुआ है जो 15 सितम्बर तक चलेगा जिसमें समिति के पदाधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। वहीं सुबह शाम गणेश पंडालों में स्थापित की गई भगवान श्रीजी की मूर्तियों की सुबह शाम आरती की जा रही है। 
इन स्थानों पर लगाई जा रही झांकियां
शहर के ह्दयस्थल माधव चौक पर गजकर्णक समिति द्वारा प्रतिदिन सुंदर झांकियों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अलावा शीतला माता दरवार उत्सव समिति पुरानी शिवपुरी, खेड़ापति दरवार उत्सव समिति , बलारी माता उत्सव समिति, न्यू दर्पण कॉलोनी, शिवशक्ति परिवार, पिन्नु महाराज समिति करौंदी कॉलोनी, कंचनपुरी कॉलोनी, टीम ईगल का राजा राधाकृष्ण मंदिर झांसी रोड, नवयुवा एकता संघ कमलागंज, सिद्दी विनायक मित्र मंडल विवेकानंद कॉलोनी, श्री ठाकुर बाबा बाल एवं युवा समिति देहात थाना , शिवमन्दिर युवा समिति सहित अन्य झांकी मंडलो पर सुंदर  अचल झांकियां लगाई जा रही है। 
इन जगह विराजी बड़ी व सुंदर मूर्तियां 
शहर भर में इस वर्ष सुंदर व बड़ी मूर्तियों की स्थापना जगह जगह की गई है इनमें टेकरी का राजा, राधारमण मंदिर, शीतला माता दरबार , भैरोबाबा उत्सव समिति, जय शिव युवा समिति, ठाकुर बाबा समिति, खेड़ापति दरवार उत्सव समिति, टीम ईगल समिति राधाकृष्ण मंदिर झांसी रोड, सभी पुरानी शिवपुरी, कमलागंज का राजा, फिजीकल का सम्राट, नए बस स्टैंड का महाराजा, ग्वालियर बायपास रोड, कंचनपुरी, तुलसी सदन घुरेश्वर बाल गणेश समिति, पिन्नु महाराज समिति , न्यू दर्पण कॉलोनी सहित अन्य जगह भगवान गणेश की मूर्तियों की स्थापना की गई है।










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129