Shivpuri शिवपुरी। शहर की सीमा से कुछ दूरी पर स्थित हाल ही में वन्य प्राणियों के लिहाज से निर्मित करोड़ों की शिवपुरी ग्वालियर फोरलेन पर विनेगा गेट के सामने एक तेंदुआ की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मंगलवार की सुबह राहगीरों ने तेंदुआ मृत देखा तो फॉरेस्ट अमले को सूचित किया।बता दें की उक्त इलाके की पांच किमी फोरलेन में वन्य प्राणी सड़क के नीचे से होकर सड़क क्रोस कर सके इसके लिए करीब 14 अंडर पास बनाए गए हैं। ये तेंदुआ सड़क के ऊपर आया और अति व्यस्त सड़क पर किसी वाहन की चपेट में आ गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें