शिवपुरी। टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर जिले का परचम लहरा दिया है।
साक्षी कश्यप ने राज्य शालेय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में द्वितीय स्थान प्राप्त किया |
दतिया जिले में 20 से 24 सितंबर तक आयोजित मध्य प्रदेश राज्य टेबल टेनिस चैंपियनशिप में शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया | शिवपुरी टेबल टेनिस एसोसिएशन के सचिव व प्रशिक्षक सुनील जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि U-14 गर्ल्स वर्ग में साक्षी कश्यप ने पूरी प्रतियोगिता में बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में शीर्ष वरीयता प्राप्त सागर की आराध्या राजपूत को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को पराजित करते हुए पूरे मध्य प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त करने में सफलता हासिल की | 8 माह पूर्व टेबल टेनिस खेलना शुरू करने वाली आराध्या गुप्ता ने भी पूरी प्रतियोगिता में बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन किया | टीम प्रतियोगिता में शिवपुरी के खिलाड़ियों ने ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए पिछले वर्ष की चैंपियन इंदौर व भोपाल एवं रीवा की टीम को हराने में सफलता प्राप्त की किंतु सेमीफाइनल में जबलपुर की टीम से नजदीकी मुकाबले में 3-2 से हार जाने के कारण फाइनल में प्रवेश करने से वंचित रह गई | U-14 बॉयज वर्ग में पर्व गुप्ता व शुभांग शर्मा ने टीम प्रतियोगिता में बहुत ही जबरदस्त खेल का प्रदर्शन करते हुए जबलपुर,सागर,उज्जैन की टीम को हराने में सफलता प्राप्त की, किंतु सेमीफाइनल में भोपाल से हार जाने के कारण फाइनल में प्रवेश करने से वंचित रह गए और कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा | साक्षी कश्यप व पर्व गुप्ता 1 जनवरी से 5 जनवरी 2025 तक गुजरात में होने वाली राष्ट्रीयशालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे | शिवपुरी के केंद्रीय विद्यालय के छात्र संभव जैन व काव्यांश पाल ने 27 से 31 अगस्त तक हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय शालेय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ की टीम को हराते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में सफलता प्राप्त की,क्वार्टर फाइनल में कड़े मुकाबले में असम की टीम से हार जाने के कारण सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल नहीं हो सके | शिवपुरी के टेबल टेनिस खिलाड़ियों के राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर शानदार खेल प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्पोर्ट्स ऑफिसर के.के.खरे, समस्त पत्रकार बंधुओ व खेल प्रेमियों ने बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी हैं |











सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें