Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका न्यूज़ : "जिला कांग्रेस शिवपुरी ने शहर में किसान न्याय यात्रा निकाली"

शनिवार, 21 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार जिला कांग्रेस शिवपुरी ने शुक्रवार को शहर में किसान न्याय यात्रा निकाली। किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली की दरों मे अत्याधिक वृद्धि, खसता हाल सड़के, महिलाओं बालिकाओं से दुराचार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली गईं। जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के निर्देश पर, किसान न्याय यात्रा प्रभारी शिवपुरी, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, पोहरी विधायक कैलाश कुशवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी अध्यक्ष श्री विजय सिंह चौहान जी के संयुक्त नेतृत्व में  दिनांक 20 सितंबर 2024 को, शिवपुरी में विशाल किसान न्याय यात्रा निकाली गईं। 
किसान न्याय यात्रा के समापन पर जिला कलेक्टर शिवपुरी को सौंपा गया। ज्ञापन एवं ज्ञापन उपरांत कलेक्टर प्रांगण के बाहर, पत्रकार बंधुओ के साथ प्रेस वार्ता को किसान न्याय यात्रा प्रभारी शिवपुरी, श्री पंकज उपाध्याय, कैलाश कुशवाहा जी एवं जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने सम्बोधित किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य ने बताया कि, मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में दिनांक 20 सितंबर 2024 को दोपहर 12:00 बजे जिला मुख्यालय शिवपुरी पर किसान न्याय यात्रा निकाले जाने हेतु जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को आह्वान किया गया था। उक्त निर्देश के परिपालन में 20 सितंबर 2024 को किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली की दरों मे अत्याधिक  वृद्धि, खसता हाल सड़के, महिलाओं बालिकाओं से दुराचार, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार आदि मुद्दों को लेकर यात्रा निकाली।
अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए किसान  यात्रा प्रभारी श्री पंकज उपाध्याय ने उद्बोधन में कहा कि आज मध्य प्रदेश में कई जिलों में अत्यधिक वर्षा के कारण सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। शिवपुरी जिले में भी अतिवृष्टि से ज्यादातर किसानों की फसल नष्ट हो गई है। लेकिन जिला कलेक्टर शिवपुरी ने आज दिनांक तक जिन किसानों की फसलें बर्बाद हुई है उनका सर्वे नहीं कराया गया है इस कारण से शिवपुरी जिले में किसानो की हालत बहुत ही दयनीय हो गई है। और उन्हें भूखे मरने की चिंता सता रही है। फसलों की लागत दोगुनी हो गई है। लेकिन मध्य प्रदेश में आज भी सोयाबीन की फसल का जो समर्थन मूल्य 2011 में 4300 रुपए प्रति क्विंटल था। आज 2024 में भी इसी दर पर फसल की खरीद की जा रही है।
 देश एवं प्रदेश में लंबी अवधि से आज बीजेपी की सरकार है। किसान कई वर्षों से केंद्र एवं राज्य सरकार से एम. एस. पी. पर फसल खरीद की मांग कर रहे हैं। लेकिन आज दिनांक तक  किसानों से एम. एस. पी. पर फसल खरीद नहीं की जा रही ।
जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के तत्वाधान  में निकाली गई किसान न्याय यात्रा का  शिवपुरी शहर के विभिन्न चौराहे और शहर के बीचों बीच से होकर गुजरी ।
ऐसे निकाली गई किसान यात्रा
पोहरी बाईपास चौराहे पर दोपहर 12:00 बजे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए एवं 12:30 बजे से किसान न्याय यात्रा पोहरी बायपास चौराहे से प्रारंभ होकर राजेश्वरी रोड होते हुए गुरुद्वारा चौराहा, माधव चौक चौराहा, गांधी चौक, होते हुए कोर्ट रोड से होते हुए कलेक्ट्रेट भवन पर पहुंच कर यात्रा का, ज्ञापन एवं प्रेस वार्ता उपरांत समापन हुआ।  जिला कांग्रेस कमेटी शिवपुरी द्वारा निकाली गई आज विशाल किसान न्याय यात्रा में किसान साथी सैकड़ो ट्रैक्टरों, जीप, कारों, मोटर साइकिल, एवं पैदल सेकड़ों की तादात में आज किसान न्याय यात्रा में सम्मिलित हुए एवं उन्होंने अपने हक अधिकार के लिए आमजन के सामने अपनी बात रखी और उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से राज्य में केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों के साथ न्याय नहीं किया गया और दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यकों आदिवासियों के साथ ऐसे ही अन्याय होता रहा तो हम लगातार सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे और तब तक आंदोलन करते रहेंगे जब तक किसान गरीब मजदूर दलित आदिवासी को न्याय नहीं मिल जाता, इस किसान न्याय यात्रा में सैकड़ो की तादात में आज दलित आदिवासी महिलाएं पुरुष मजदूर किसान शामिल हुए। 
इस किसान न्याय यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक गणेश गौतम, प्रागी लाल जाटव, जिला संगठन मंत्री राजकुमार बंसल, जिला उपाध्यक्ष एवं कार्यालय प्रभारी राजेश बिहारी पाठक पूर्व जिला अध्यक्ष  श्री प्रकाश शर्मा, रामकुमार सिंह यादव भरत रावत बासित अली, रूप किशोर वशिष्ठ, जिला उपाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ जिला प्रवक्ता एडवोकेट राजकुमार शाक्य, अनिल उत्साही लक्ष्येंद्र शर्मा, महेश शर्मा रघुराज सिंह रावत पुनीत शर्मा शांतनु सिंह कुशवाह सिद्धार्थ चौहान पार्षद श्रीमती शशि शर्मा संजय गुप्ता पप्पू सेठ, एमडी गुर्जर , ललित श्रीवास, संजय शर्मा राजकुमार यादव अशोक शर्मा रामनिवास धाकड़ के. पी. रावत, मोहितअग्रवाल मानसिंह फौजी रूपेंद्र यादव आफाक अंसारी मोहन सिंह यादव अंकित राजे कालीचरण शर्मा राकेश रावत वीरेंद्र खटीक हरीश खटीक आदि मौजूद रहे।
जौरा विधायक ने सिंधिया पर किया पलटवार
किसान न्याय यात्रा में शामिल होने पहुंचे जौरा विधायक पंकज उपाध्याय ने ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा राहुल गांधी को लेकर दिए हुए इसी वयान पर हमला बोला हैं। उन्होंने सिंधिया पर हमला बोलते हुए कहा कि आपने देखा जनता ने किस तरह से हमारी सरकार बनाई थी और जो गद्दारी का प्रारंभ यहां (शिवपुरी) से जो हुआ था। वह फिर सौ साल बाद उसके बाद हमारी सरकार गिरी, हम अपना डेमेज कंट्रोल कर रहे हैं।
कांग्रेस पार्टी खड़ी हो रही है। बीजेपी को निश्चित रूप से मुंह की खानी पड़ेगी और कांग्रेस पार्टी सरकार बनाएगी। जो छवि उन्होंने (सिंधिया) खराब की है अपनी, अपने परिवार की और अपने पुरखों की, वो अपनी छवि की चिंता करें हमारी चिंता नहीं करें।
सिंधिया ने बोला था राहुल गांधी पर हमला
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक दिन पहले ग्वालियर पहुंचे थे। जहां उन्होंने वन नेशन वन इलेक्शन को अच्छा बताया था। इसी दौरान सिंधिया ने राहुल गांधी को लेकर बयान देते हुए कहा- राहुल गांधी ने विदेश की धरती पर साफ कर दिया है, कांग्रेस की क्या सोच है। आरक्षण को कांग्रेस खत्म करेंगी, यह स्वंय राहुल गांधी ने कहा है। मैं दलित और अदिवासी भाइयों को सचेत करना चाहता हूं कि बाबा साहेब अंबेडकर जब जीवित थे तो उनको नीचे दिखाने का काम किया था वही ये लोग करेंगे। अब जागो उठो हमें इस कांग्रेस का सामना करना पड़ेगा। कांग्रेस अब समाप्ति की ओर है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129