शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर आज दिनांक 14 सितंबर को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शिवपुरी में एनसीसी इकाई द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का प्रारंभ किया गया !इस अवसर पर महाविद्यालय की अल्फा कंपनी के एनसीसी अधिकारी कैप्टन गजेंद्र कुमार सक्सेना द्वारा एनसीसी कैडेट्स तथा महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता व उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया, साथ ही एनसीसी कैडेट्स व छात्राओं को अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु प्रेरित किया गया और उन्हें स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलाई गई! इस अवसर पर महाविद्यालय की वनस्पति विभाग की सहायक प्राध्यापक प्रोफेसर नैंसी मौर्य द्वारा भी छात्राओं को स्वच्छ रहने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए व अन्य लोगों को भी स्वच्छ रहने हेतु किस प्रकार प्रोत्साहित किया जाए इस हेतु आवश्यक सुझाव एनसीसी कैडेट और छात्र-छात्राओं को दिए गए! कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापक , सहायक प्राध्यापक के साथ-साथ लगभग आधा सैकड़ा एनसीसी कैडेट्स व छात्राएं उपस्थित रहे!










सच्ची और अच्छी खबरें पढ़ने के लिए लॉग इन कीजिये "मामा का धमाका डॉट कॉम"।
ये है, आपकी अपनी आवाज।
फोन कीजिये। खबर भेजिये वाट्सअप नम्बर 98262 11550 या मेल कीजिये 550vip@gmail.com
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें