शिवपुरी। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड जल्द ही सर्वाइकल कैंसर परीक्षण मुहिम शुरू करेगा, यह जानकारी डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता ने दी। बता दें की इनरव्हील क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता के साथ डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री वर्षा शाह शुक्रवार को आधिकारिक यात्रा पर शिवपुरी आईं थीं। इस दौरान उन्होने शहर के अपना घर आश्रम में प्रभुजियों से मुलाक़ात की साथ ही दिव्यांग बच्चोँ के बीच पहुंची देर शाम होटल सोन चिरैया पहुंची क्लब की एक्जीक्यूटिव मीटिंग में शामिल होने और क्लब के कार्यों को देखने के बाद रात्रि 8 बजे से जनरल मीटिंग में शामिल हुईं। इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव रूबी जैन, पूर्व अध्यक्ष भारती जैन सहित वाइस प्रेसिडेंट विजया राजे चौहान मंचासीन थीं।
डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन स्वाति गुप्ता ने प्रेरक उदबोधन दिया
इस दौरान चेयरमेन स्वाति गुप्ता ने बताया की किस तरह इनरव्हील राष्ट्रीय नहीं अपितु अंतर्राष्ट्रीय मंच पर छाया हुआ है। क्लब की टीमों ने जो उल्लेखनीय कार्य किये हैं उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर सोशल प्लेटफॉर्म और क्लब के प्रकाशित होने वाले पेज पर लगातार स्थान मिल रहा है, साथ ही उन्हें सराहा भी जा रहा है। इतना ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर जहां 12 प्रतिनिधि ही रहते हैं उनमें से इनरव्हील के 6 सदस्यों ने स्थान पाया है।
ये सब सम्भव हुआ अनुकरणीय कार्यों को हाथ में लेने से
चेयरमैन गुप्ता ने कहा कि ये सब सम्भव हुआ क्लब के साथियों द्वारा अनुकरणीय कार्यों को किये जाने से इसलिए हमें चाहिए कि हम कुछ ऐसे काम हाथ में ले जिनका लाभ लोगों को मिले। उन्होने बड़ी ही सरल शैली में क्लब कि सदस्यों से अपील की कि जिंदगी में कुछ तो कम कीजिये। मसलन उपयोग न होने पर लाइट ऑन मत छोड़िये, प्लास्टिक का उपयोग मत कीजिये, उन्होने एक सदस्य का उदाहरण देते हुए बताया कि वे एक फैक्ट्री चलाती हैं लेकिन उसमें पानी कि बोतल ही नहीं बल्कि प्लास्टिक पर ही वेन लगाया है। इसी तरह पिछले जमाने कि तरह घर से थैला लेकर जाने कि आदत डालिये, जिससे प्लास्टिक बाहर की जा सके।
इस बार क्लब चलाएगा सर्वाइकल केंसर रोकथाम मुहिम
चेयरमेन गुप्ता ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि सर्वाइकल केंसर पीड़ितों कि संख्या लाखों में पहुँच गईं है। उसमे भी महिलाओ की संख्या अधिक है, इसलिए इनरव्हील सर्वाइकल कैंसर थामने की मुहिम शुरू करने जा रहा है, अभियान बड़ा है, एक दिन में या कुछ दिन में सफलता नहीं मिलने वाली लेकिन हमें लायंस और रोटरी जैसे पोलियो अभियान की तरफ कदम बढ़ाने होंगे जिससे भविष्य में उन दोनों की तरह इनर व्हील को परिचय न देना पड़े। उन्होने सर्वाइकल कैंसर की वेक्सीन आदि पर चर्चा की। उन्होंने कहा की इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड में डॉक्टर सदस्य की अधिकता होने से अभियान अधिक कारगर रहने की उम्मीद है। शिवपुरी की ख्यातिनाम डॉ अनीता वर्मा ने केंसर की जानकारी देते हुए कहा की महिलाओ में न सिर्फ सर्वाइकल बल्कि ब्रेस्ट केंसर भी बढ़ रहा है लेकिन समय रहते जाँच में पता लग जाये तो इलाज सम्भव है। बता दें की इनर व्हील ब्रेस्ट केंसर की मुहिम पहले ही चला चुका है। इसी बीच मिराकल ब्यूटी पार्लर की संचालक ने बताया की वे खुद और सलून की सभी लड़कियों का सर्वाइकल केंसर परीक्षण करवा चुकी और अच्छी बात सभी निगेटिव हैं।
डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री वर्षा शाह ने डाला क्लब के कार्यों पर प्रकाश
डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री वर्षा शाह ने देश में जारी इनर व्हील के कार्यों पर प्रकाश डाला। बताया की किस क्लब के क्या उत्कृष्ट कार्य हैं जो देश भर में हिट हुए हैं। उन्होने सर्वाईकल कैंसर के परीक्षण मुहिम को जैन साध्वीयों तक पहुँचाने की अपील की।दीप्ती त्रिवेदी ने कराया चेयरमेन गुप्ता का शानदार परिचय
मीटिंग में क्लब की पूर्व अध्यक्ष दीप्ती त्रिवेदी ने चेयरमेन स्वाति गुप्ता का शानदार परिचय कराया, विस्तार से जानकारी दी की किस तरह स्वाति जी चंद वर्षों में इस मुकाम तक अपनी काबलियत से पहुंची।
शिवपुरी इनरव्हील के 6 उल्लेखनीय
6. दान योगदान की प्रस्तुति Presentation of 6 donation contribution की दीप्ती ने दी जानकारी
1. नेत्रदान
2. सिलाई मशीन
3. दिव्यांग छात्रावास में सेवा
4. मेडिकल इक्विपमेंट्स बैंक
5. कचरा गाड़ी में गाय की रोटी बैंक
ये रहे मौजूद
इनरव्हील क्लब शिवपुरी प्राइड की अध्यक्ष डॉ सुनीता गौड़, सचिव रूबी जैन, वाइस प्रेसिडेंट विजया राजे चौहान, कोषाध्यक्ष नीलम जैन, आईएसओ बबिता गुप्ता, क्लब कॉरस्पॉडेंट संध्या अग्रवाल के साथ अमीषा जैन, डॉ अनीता वर्मा, भारती जैन, दीप्ति त्रिवेदी, कुसुम ओझा, मंजू बंसल, मीना गोयल, डॉ मेघा प्रभाकर, मोना ढींगरा, नीलम जैन, प्रिया अरोड़ा, राधिका शर्मा, रेनू जैन, साधना मंगल, संध्या विकास अग्रवाल, संध्या अग्रवाल, सरिता गोयल, शशि शर्मा, शीला अग्रवाल, सोनिया सांखला, स्वाति वर्मा, डॉ उर्वशी राजपूत उपस्थित थीं। कार्यक्रम का संचालन सरिता गोयल और संध्या अग्रवाल ने किया। आभार विजया राजे ने प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें