Responsive Ad Slot

Latest

latest

#धमाका बड़ी खबर : कोर्ट रोड की फुटकर सब्जी मण्डी एवं फल मण्डी को थोक सब्जी मण्डी में शिफ्ट किये जाने का विरोध

बुधवार, 25 सितंबर 2024

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शहर की पुरानी गल्ला मंडी में चौपाटी की स्थापना के बाद अब फुटकर सब्जी, फल मंडी कोर्ट रोड की शिफ्टिंग का विरोध शुरू हो गया है। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में इसी का उल्लेख किया गया है। 
ज्ञापन में लिखा की
ज्ञापन-पत्र
प्रति,
श्री कलेक्टर महोदय, जिला शिवपुरी, म०प्र०
विषय :- थोक सब्जी मण्डी, फल मण्डी एवं फुटकर सब्जी मण्डी शिवपुरी के विभिन्न की समस्याओं को हल करवाने तथा मूलभूत माँगों की पूर्ति करवाये जाने बावत्।
माननीय महोदय,
सादर अभिवादन।
उपरोक्त विषयान्तर्गत थोक सब्जी मण्डी, फल मण्डी एवं फुटकर सब्जी मण्डी शिवपुरी की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों का विवरण निम्नलिखित अनुसार है :-
1. ज्ञात हुआ है कि प्रशासन द्वारा कोर्ट रोड स्थित फुटकर सब्जी मण्डी एवं कोर्ट रोड पर ही स्थित फल मण्डी को थोक सब्जी मण्डी में ही शिफ्ट किया जाना है जिससे हम कतई सहमत नहीं हैं। लेख है कि थोक सब्जी मण्डी में पूर्व सही जगह का अभाव है, हमारे द्वारा थोक सब्जी मण्डी के लिये स्थान बढ़ाने के अनुरोध किये जाते रहे हैं। ऐसे में फुटकर सब्जी मण्डी व फल मण्डी को थोक सब्जी मण्डी में शिफ्ट किया जाना कतई संभव नहीं हैं।
2. यह कि एक ही स्थान पर थोक सब्जी मण्डी, फल मण्डी व फुटकर सब्जी मण्डी संचालित किये जाने से स्थान अभाव में अव्यवस्था फैलेगी, असुविधाओं का सामना करना पड़ेगा।
3. यह कि थोक सब्जी मण्डी में व्यापार के लिये आने वाले कृषकगण उनके वाहनों (लगभग 300) को रात्रि लगभग 3.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक प्रतिदिन अनाज मण्डी प्रांगण में हैं। प्याज के सीजन के दौरान खाली वाहनों यह संख्या लगभग 800 हो जाती है। ऐसी स्थिति में अनाज मण्डी प्रांगण को थोक सब्जी मण्डी हेतु ही रिक्त रहने दिया . यह कि सब्जी मण्डी एकता एवं विकास कल्याण समिति जावे। 
4 शिवपुरी द्वारा संयुक्त संचालक, आंचलिक मण्डी बोर्ड ग्वालियर म०प्र० की ओर इस आशय का प्रस्ताव भेजा है कि कृषि उपज मण्डी को थोक सब्जी विक्रय व्यवसाय के लिये आबंटित करवाया जावे। इस प्रस्ताव को वरिष्ठ कार्यालय भोपाल की ओर प्रेषित किया गया जो कि विचाराधीन है। हमारे उक्त प्रस्ताव को स्वीकृत करवाया जावे।
5. यह कि प्रशासन द्वारा फुटकर सब्जी मण्डी कोर्ट रोड से हटाये जाने पर इससे सम्बद्ध लगभग 400 परिवारों (जिसमें अधिकतर गरीब महिलाएं हैं) की आजीविका बुरी तरह प्रभावित हो जावेगी। उक्त गरीब परिवारों की आजीविका को दृष्टिगत रखते हुए फुटकर सब्जी मण्डी को यथावत रहने दिया जावे। अतः महोदय से सविनय अनुरोध है कि हमारी उपरोक्त जायज मांगों को प्राथमिकता से पूरा करवाने का कष्ट करें। हम आपके अत्यंत आभारी रहेंगे।
दिनांक :
निवेदकगण
अध्यक्ष
सब्जी मण्डी एकता एवं विकास कल्याण समिति शिवपुरी जिला शिवपुरी, म०प्र० मोबा. 8319061829, 9425710518










कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129