शिवपुरी। बड़े दुख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री शंकर लाल अग्रवाल जी (ठेइया) का आकस्मिक निधन 28-9-24 शनिवार को हो गया है। जिनकी अंतिम यात्रा दिनांक 28-9-24 को निज निवास बड़ा बाजार पुरानी शिवपुरी से शाम 5 बजे निकाली गईं जो मुक्तिधाम पहुंची जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शोकाकुल
तुलसीराम, ग्याशीराम, प्रकाश चंद्र ठेइया (भाई), त्रिलोक कुमार, मुकेश, महेश कुमार ठेइया (पुत्र) एवं समस्त ठेइया परिवार शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें