शिवपुरी। लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक ने ब्रॉन्ज मेडल विजेता भावना शर्मा का सम्मान किया। एशियन वुमेन्स इक्विप्ड बेंच प्रेस चैम्पियनशिप 2024 , 22 सितंबर 2024 से 28 सितंबर 2024 तक किर्गिस्तान में आयोजित हुई, जिसमें पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी कु. भावना शर्मा ने भारत का प्रतिनिधित्व किया। कु.भावना शर्मा ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत के लिए कांस्य पदक जीता।
पोहरी के शिवपुरी जिले की बेटी ने अंतर्राष्ट्रीय पटल पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीता जो एक गर्व की बात है, जिससे पोहरी एवं शिवपुरी जिले का पूरे भारतवर्ष में मान बढ़ा है।
इस अवसर पर लायंस क्लब शिवपुरी क्लासिक के अध्यक्ष लायन शिवम अग्रवाल कोषाध्यक्ष लायन महेश हरियाणवी, सीनियर लायन मेंबर लायन संजीव ढींगरा ने जय ऑप्टिकल पर क्लब की ओर से स्वागत व सम्मान किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें